Ind vs Eng: अंपायर नितिन मेनन के मुरीद हुए मांजरेकर और आकाश चोपड़ा, तारीफ में कही बड़ी बात

Ind vs Eng: अंपायर नितिन मेनन के मुरीद हुए मांजरेकर और आकाश चोपड़ा, तारीफ में कही बड़ी बात


भारत और इंग्लैंड के बीच अहमदाबाद में हो रहे चौथे टेस्ट में अंपायरिंग कर रहे नितिन मेनन के फैसलों की तारीफ हो रही है. ( BCCI/Twitter)

भारत और इंग्लैंड ( India vs England) के बीच टेस्ट सीरीज में अंपायरिंग कर रहे नितिन मेनन (Nitin Menon) मैदान पर अपने फैसलों से छाप छोड़ने में सफल रहे हैं. पूर्व भारतीय बल्लेबाज संजय मांजरेकर (Sanjay Manjrekar) और आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने भी उनकी तारीफ की है.

अहमदाबाद. भारत और इंग्लैंड ( India vs England) के बीच अहमदाबाद में हो रहे चौथे टेस्ट के दूसरे दिन रोहित शर्मा अर्धशतक से चूक गए. वो 49 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें बेन स्टोक्स की गेंद पर अंपायर नितिन मेनन ने आउट किया. हालांकि, अंपायर के इस फैसले से नाखुश रोहित ने डीआरएस लिया. दरअसल, स्टोक्स की गुड लेंथ गेंद ऑफ स्टम्प के बाहर से बहुत तेजी से अंदर आई और रोहित के पिछले पैर में जाकर लगी. ट्रैकर ने भी अंपायर्स कॉल दिखाया और ऐसा लगा कि गेंद का 50 फीसदी हिस्सा स्टम्प से टकराया था. ये ऑन फील्ड अंपायर मेनन के ओरिजिनल फैसले को बरकरार रखने के लिए काफी रहा और रोहित को पवेलियन लौटना पड़ा. हालांकि, अंपायर मेनन के इस फैसले से फैंस नाराज दिखे. लेकिन पूर्व दिग्गज जरूर इस सीरीज में उनकी अंपायरिंग से प्रभावित हैं. संजय मांजेकर और आकाश चोपड़ा ने भी ट्वीट कर उनकी तारीफ की और वो ट्विटर पर भी ट्रेंड करने लगे.

संजय मांजरेकर ने लिखा कि मैं नितिन की तारीफ करके उन पर एक एनालिस्ट का अभिशाप नहीं डालना चाहता हूं. लेकिन एक बात साफ है कि वो इस सीरीज में शानदार अंपायरिंग कर रहे हैं. ये भारतीय क्रिकेट के लिए अच्छी खबर है. मुझे हमेशा लगता था कि भारत को वर्ल्ड क्लास क्रिकेटर के साथ अंपायर भी पैदा करने चाहिए, जो अब सच होते लग रहा है. आकाश चोपड़ा ने भी कहा कि नितिन अंपायर अच्छे अंपायर हैं. हमारे अंपायर्स पर अक्सर सवाल खड़े किए जाते हैं. कुछ तो बेहद गैरजरूरी होते हैं. लेकिन यहां एक शख्स है जो दुनिया के सबसे बेहतर अंपायर्स की कतार में खड़ा नजर आ रहा है. कम से कम हमें इसे मानना चाहिए और उनकी तारीफ करनी चाहिए.

संजय मांजरेकर ने इस टेस्ट में नितिन मेनन की अंपायरिंग की तारीफ की है.

आकाश चोपड़ा ने भी नितिन मेनन के लिए कहा कि वो अच्छे अंपायर हैं.

दूसरे टेस्ट में भी नितिन मेनन की अंपायरिंग की तारीफ हुई थी

दूसरे दिन चेतेश्वर पुजारा को भी अंपायर नितिन मेनन ने एलबीडब्ल्यू आउट करार दिया था. लेकिन पुजारा ने फौरन डीआरएस ले लिया. क्योंकि उन्हें लगा कि गेंद पहले बल्ले से टकराई थी. हालांकि, रिव्यू में ये साफ हो गया कि गेंद सीधे पैड से टकराई थी और सीधे विकेट को जाकर हिट करती. इसलिए थर्ड अंपायर ने भी मेनन के फैसले को बरकरार रखा. इस सीरीज में कुछ फैसलों को छोड़ दें तो नितिन मेनन अपने फैसलों में सही साबित हुए हैं. खासतौर पर मोटेरा में हुए डे-नाइट टेस्ट में. दरअसल इस मैच के पहले दिन अक्षर पटेल की गेंद पर बेन स्टोक्स के खिलाफ एलबीडब्ल्यू की अपील हुई. गेंद पिच पर गिरकर अंदर की स्पिन हुई थी. अंपायर नितिन मेनन ने आउट दिया. स्टोक्स ने डीआरएस लिया. लेकिन थर्ड अंपायर ने फील्ड अंपायर के फैसले पर मुहर लगाई. इसी टेस्ट के दूसरे दिन जैक लीच की गेंद पर रोहित शर्मा के ख़िलाफ़ एलबीडब्ल्यू की अपील हुई थी. अंपायर नितिन मेनन ने उन्हें आउट करार दिया था. रोहित ने रिव्यू लिया लेकिन फील्ड अंपायर का फैसला सही निकला.

Ind vs Eng: पुजारा बचे तो कोहली स्‍टोक्‍स के निशाने पर आ गए, नाम हुआ अनचाहा रिकॉर्ड

अश्विन को आउट देने का फैसला गलत था
चौथे टेस्ट में अब तक एक ही रिव्यू ऑफिशियल्स के खिलाफ गया है. जब दूसरे दिन के 54वें ओवर में रविचंद्नन अश्विन को स्टोक्स की गेंद पर कैच आउट दिया गया था. मेनन को लगा कि गेंद बल्ले से लगकर विकेट के पीछे गई थी. लेकिन अश्विन ने डीआरएस लिया और इसमें दिखा कि गेंद बल्ले की बजाय कंधे से टकराकर हवा में उछली थी. थर्ड अंपायर ने उन्हें नॉट आउट करार दिया.

गावस्कर ने भी अंपायर नितिन मेनन की तारीफ की थी
एक दिन पहले भी सुनील गावस्कर ने विराट कोहली और बेन स्टोक्स के बीच हुए विवाद को शांत कराने के लिए अंपायर नितिन मेनन की तारीफ की थी. उन्होंने कहा था कि मैदान पर कई बार खिलाड़ियों के बीच विवाद हो जाता है. लेकिन ये देखकर अच्छा लगा कि अंपायर स्टोक्स-कोहली के विवाद में फौरन हरकत में आए और इसे शांत करा दिया.








Source link