IND VS ENG: ऋषभ पंत ने एंडरसन की गेंद पर खेला गजब शॉट, हर कोई देखकर हैरान (फोटो-एपी)
ऋषभ पंत (Rishabh Pant Shot) ने अहमदाबाद में खेले जा रहे चौथे टेस्ट की पहली पारी में शानदार शतक लगाया. अपनी बेहतरीन पारी के दौरान उन्होंने जेम्स एंडरसन (James Anderson) की गेंद पर एक गजब शॉट खेला जिसने सभी को हैरान कर दिया है.
ऋषभ पंत ने इंग्लैंड के दिग्गज तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन की गेंद पर इतना बेहतरीन शॉट खेला जिसने फैंस ही नहीं बल्कि वर्ल्ड क्रिकेट के हर दिग्गज को हैरान कर दिया. पंत के इस शॉट को तो आकाश चोपड़ा ने इस साल का सबसे बेहतरीन शॉट बता दिया दिया है. साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि अगर कोई अंग्रेज ये शॉट खेलता तो इसे सदी का सबसे अच्छा शॉट भी बता दिया जाता. कमेंट्री कर रहे हरभजन सिंह ने तो यहां तक कह दिया कि जेम्स एंडरसन पंत के इस शॉट को शायद ही कभी भूल पाएंगे.
पंत ने एंडरसन की गेंद पर खेला रिवर्स लैप शॉट
खेल के दूसरे दिन के आखिरी सेशन में जब इंग्लैंड को नई गेंद मिली तो ऐसा माना जा रहा था कि ऋषभ पंत और वॉशिंगटन सुंदर आराम से खेलेंगे. लेकिन हुआ इसके एकदम उलट. पंत ने इंग्लैंड के तेज गेंदबाजों पर धावा बोल दिया. पंत जब 89 रन पर थे तो उन्होंने एंडरसन की तेज रफ्तार गेंद पर रिवर्स लैप शॉट खेला जो स्लिप के ऊपर से चौके के लिए गया. पंत के इस शॉट को देख सभी लोग दंग रह गए क्योंकि टेस्ट क्रिकेट में इस शॉट का इस्तेमाल शायद ही कोई बल्लेबाज करता है. वो भी तब जब आप शतक के करीब हों.
Reverse sweep to @jimmy9 with a new ball. This is raw madness #RishabhPant #INDvENG pic.twitter.com/azZndiXC1v
— Kunal Sarangi (@KunalSarangi) March 5, 2021
यह भी पढ़ें: IND VS ENG: ऋषभ पंत हैं टीम इंडिया के नए संकटमोचक, 5 बेमिसाल पारियां हैं सबूत
पंत यही नहीं रुके और उन्होंने 94 के निजी स्कोर पर पहुंचने के बाद जो रूट की गेंद पर छक्का जड़ अपने करियर का तीसरा टेस्ट शतक पूरा किया. पंत ने जैसे ही छक्का लगाकर शतक पूरा किया सभी भारतीय खिलाड़ी पैवेलियन में उनके सजदे में झुके हुए नजर आए. ऋषभ पंत ने पहली बार घरेलू सरजमीं पर शतक लगाया और इसके साथ ही वो ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और भारत में शतक ठोकने वाले पहले भारतीय और दुनिया के दूसरे विकेटकीपर बन गए. उनसे पहले सिर्फ एडम गिलक्रिस्ट ने ये कारनामा किया है.