IND vs ENG: टेस्ट जर्सी पहन स्टेडियम में पहुंचा Virat Kohli का डुप्लीकेट, हैरान रह गए लोग

IND vs ENG: टेस्ट जर्सी पहन स्टेडियम में पहुंचा Virat Kohli का डुप्लीकेट, हैरान रह गए लोग


नई दिल्ली: भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच चार मैच की सीरीज का चौथा मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम (Narendra Modi Stadium) में खेला जा रहा है. इस मैच में पहले दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने इंग्लैंड के ऊपर अपना शिकंजा कस लिया है. लेकिन मैच के पहले दिन स्टेडियम में कुछ ऐसा दिखा जिसे देख कर लोग चौंक गए. दरअसल चौथे टेस्ट के दौरान भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) के एक हमशक्ल को स्टेडियम में देखा गया.

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहीं फोटोज

विराट कोहली (Virat Kohli) के हमशक्ल की फोटोज सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं. विराट (Virat Kohli) का ये हमशक्ल 18 नंबर की ही टेस्ट जर्सी पहनकर स्टेडियम में पहुंचा था. उस समय स्टेडियम में मौजूद बाकी लोग विराट (Virat Kohli) के हमशक्ल को देख कर हक्के-बक्के रह गए.

 

पहले भी देखे जा चुके हैं विराट के हमशक्ल

भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) के किसी हमशक्ल को पहली बार मैदान में नहीं देखा गया है. ऐसा पहले भी कई बार हो चुका है कि विराट (Virat Kohli) के जैसे ही दिखने वाला कोई इंसान मैदान में मौजूद हो. पहले भी देखा गया है की विराट (Virat Kohli) का हमशक्ल स्टैंड्स में बैठ कर भारत को चीयर कर रहा हो.

पहले दिन भारत रहा हावी 

इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट में पहले दिन का खेल खत्म होने पर भारत ने इंग्लैंड के ऊपर अपना शिकंजा कस लिया है. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की टीम सिर्फ 205 रन पर ऑल आउट हो गई. भारत की ओर से अक्षर पटेल ने 4 और रविचंद्रन अश्विन ने 3 विकेट झटके. जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी भारत ने दिन का खेल खत्म होने तक एक विकेट खोकर 24 रन बना लिए हैं. भारत ने पहले दिन शुभमन गिल का विकेट गंवाया.

 

 

 

 





Source link