IND VS ENG: ऋषभ पंत ने कहा- मैं टीम के लिए खेलता हूं (फोटो-एपी)
ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट में खेली 101 रन की पारी, छक्का लगाकर किया शतक पूरा
पंत ने 88 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया लेकिन शतक तक वो महज 115 गेंदों में पहुंच गए. पंत ने अपनी पारी के दौरान कई अविश्वसनीय शॉट्स भी लगाए जिसमें एंडरसन पर उनका रिवर्स लैप शॉट भी शामिल था. पंत से जब उनकी पारी के बारे में और शॉट सेलेक्शन पर सवाल पूछे गए तो उन्होंने अपने जवाबों से सभी का दिल जीत लिया.
ऋषभ पंत बोले-टीम के लिए खेलता हूं, अपने लिये नहीं
ऋषभ पंत ने अपनी शतकीय पारी पर खुशी जताते हुए कहा, ‘मुझे ये पारी खेलकर अच्छा लग रहा है. टीम के लिए मेरा योगदान काम आए यही मैं सोचता हूं, मुझे निजी रिकॉर्ड से कोई मतलब नहीं है.’ ऋषभ पंत से पूछा गया कि क्रीज पर आते ही उनका क्या प्लान था तो इसपर वो बोले- ‘मेरी योजना रोहित शर्मा के साझ साझेदारी बनाना था, बस वही मेरे दिमाग में चल रहा था. मैं सोच रहा था कि मैं पहले पिच को पढ़ूंगा और उसके बाद अपने शॉट खेलूंगा. गेंदबाजों ने अच्छी गेंदबाजी की तो मैंने एक रन लिया. मुझे ऐसे हालात में बल्लेबाजी पसंद है. इसके बाद जब मुझे खराब गेंद मिलेगी तो मैं अपने शॉट खेलूंगा, यही मेरे खेल की खासियत है.’यह भी पढ़ें: IND VS ENG: ऋषभ पंत हैं टीम इंडिया के नए संकटमोचक, 5 बेमिसाल पारियां हैं सबूत
पंत ने आगे कहा, ‘टीम का पहला मकसद 206 रनों तक पहुंचना था, इसके बाद ज्यादा से ज्यादा रन बनाना अगला प्लान था.’ ऋषभ पंत ने अपने रिवर्स शॉट पर कहा, ‘मुझे लगा किस्मत मेरे साथ है तो मैंने एंडरसन की गेंद पर रिवर्स स्कूप शॉट खेलने के बारे में सोचा. इन शॉट्स को आप पहले से ही दिमाग में रखते हो. मुझे टीम ज्यादातर खुलकर खेलने का लाइसेंस देती है लेकिन में हालात के मुताबिक ही खेलना पसंद करता हूं. मैं बस टीम को जिताना चाहता हूं, इससे अगर लोग खुश होते हैं तो मैं खुश हूं.’