Ind vs Eng: पहले दिन बेल्स गायब होने से रुका था मैच, अब सामने आया मजेदार वीडियो

Ind vs Eng: पहले दिन बेल्स गायब होने से रुका था मैच, अब सामने आया मजेदार वीडियो


IND VS ENG: चौथे टेस्ट के पहले दिन बेल्स गायब होने के कारण कुछ देर के लिए मैच रोकना पड़ा था. ( PIC: PTI)

भारत और इंग्लैंड (India vs England) के बीच चौथे टेस्ट के पहले दिन बेल्स गायब होने की वजह से कुछ देर के लिए मैच रूक गया था. हालांकि, बाद में बेल्स भारतीय विकेटकीपर ऋषभ पंत(Rishabh Pant) के बाएं दस्ताने में मिली. इसका एक वीडियो भी सामने आया है.

अहमदाबाद. इंग्लैंड के खिलाफ मौजूदा टेस्ट सीरीज (India vs Engalnd) में ऋषभ पंत (Rishabh Pant) लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं. फिर चाहें वो विकेट के पीछे खड़े हों या बल्लेबाजी कर रहे हों. उन्हें नजरअंदाज करना मुश्किल होता है. वो अपने अंदाज से लोगों के चेहरे पर हंसी ले आते हैं. ऐसा ही एक वाकया चौथे टेस्ट के पहले दिन हुआ. लेकिन इस बार लोगों के गुदगुदाने की वजह बनी बेल्स. दरअसल, मैच के दौरान थोड़ी देर के लिए विकेट पर लगने वाली बेल्स गायब हो गईं थीं. उस वजह से मैच भी थोड़ी देर के लिए रोकना पड़ा. हालांकि, जब बेल्स मिली तो मैदान पर मौजूद खिलाड़ी भी अपनी हंसी नहीं रोक पाए. क्योंकि बेल्स किसी और नहीं बल्कि पंत के पास से मिली. इसका एक वीडियो भी वायरल हो रहा है.

दरअसल, इंग्लैंड की पारी के 43वें ओवर में बेन स्टोक्स और ऑली पोप बल्लेबाजी कर रहे थे. वॉशिंगटन सुंदर गेंदबाजी कर रहे थे. उनकी गेंद को स्टोक्स ने मिडविकेट की तरफ खेला. लेकिन वहां खड़े कप्तान विराट कोहली तेजी से लपके और गेंद सीधे स्टम्प पर थ्रो की.

Ind vs Eng: पुजारा बचे तो कोहली स्‍टोक्‍स के निशाने पर आ गए, नाम हुआ अनचाहा रिकॉर्ड

IND vs ENG: क्या भारत ने इंग्लैंड को दबाव बनाने का न्योता दिया, जानें क्या कहते हैं VVS लक्ष्मणइसके बाद बेल्स हवा में उड़कर पंत के बाएं ग्लव्स में जा फंसी. लेकिन ये किसी को नजर नहीं आया. इसके बाद बेल्स ढूंढने की कवायद शुरू हुई. अंपायर औऱ खिलाड़ी स्टम्प के पास बेल्स ढूंढने लगे. इसके बाद कप्तान कोहली पंत के पैड्स में गेंद ढूंढने लगे. लेकिन बेल्स नहीं मिली. इसके बाद पंत ने अपने ग्लव्स में तलाशा तो पता चला कि बेल्स वहां फंसी थी. इसके बाद अंपायर ने बेल्स ली और दोबारा मैच शुरू हुआ.

पंत के स्टंट का वीडियो भी सामने आया था
इससे पहले चौथे टेस्ट से जुड़ा पंत का एक वीडियो और सामने आया था, जिसमें वो मैदान पर स्टंट करते दिखे थे. दरअसल, इशांत शर्मा की एक गेंद को विकेट के पीछे पकड़ने के दौरान पंत नीचे गिर गए थे और फिर अचानक स्टंट दिखाते हुए खड़े हो गए. फर्स्ट स्लिप में खड़े कप्तान विराट कोहली (virat kohli) भी पंत के इस स्टंट को देखकर हैरान हो गए थे. उनके इस स्टंट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. पंत का ये वीडियो बीसीसीआई ने भी अपने ट्विटर अकाउंट से शेयर किया था.








Source link