इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड मुथैया मुरलीधरन के नाम हैं जिन्होंने 495 मैचों में 1347 विकेट चटकाया है. इसके बाद शेन वॉर्न (339 मैच में 1001 विकेट), अनिल कुंबले (403 मैच में 956), ग्लेन मैक्ग्रा (376 मैच में 949) और वसीम अकरम (460 मैच में 916 विकेट) का नंबर है.(फोटो: AFP)