India vs England: भारत और इंग्लैंड के बीच चौथा टेस्ट अहमदाबाद में खेला जा रहा है. (फोटो साभार-@virat_always)
India vs England: भारत और इंग्लैंड के बीच चार टेस्ट मैचों की सीरीज का आखिरी मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है.
दूसरी ओर चौथे टेस्ट में एक बार फिर विराट कोहली का बल्ला खामोश रहा. दूसरे दिन कोहली बिना खाता खोले ही बेन स्टोक्स की गेंद पर विकेट के पीछे बेन फोक्स को कैच दे बैठे. इस सीरीज में कोहली दूसरी पारी शून्य पर आउट हुए हैं. बेन स्टोक्स ने अपने करियर में सबसे ज्यादा बार विराट का ही शिकार किया है. स्टोक्स ने पांचवीं बार कोहली का विकेट झटका है. कोहली नवंबर 2019 से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में शतक बनाने के लिए जूझ रहे हैं.

यह भी पढ़ें:PSL 2021: शादाब खान ने कहा-या अल्लाह, पीएसएल को किसकी नजर लगा दी, यूजर्स बोले-डेल स्टेन की
शुभमन गिल को जीरो पर आउट कर जेम्स एंडरसन ने बनाया खास रिकॉर्ड, ग्लेन मैक्ग्रा की बराबरी की
भारत चार मैचों की श्रृंखला में अभी 2-1 से आगे है. अगर विराट कोहली की टीम अंतिम टेस्ट ड्रॉ भी करा लेती है तो जून में लार्ड्स में होने वाले फाइनल में जगह बना लेगी जहां उसका सामना न्यूजीलैंड से होगा. इंग्लैंड की टीम फाइनल की दौड़ से बाहर हो गई है लेकिन अगर अंतिम टेस्ट में जीत दर्ज करती है तो फिर भारत को भी खिताबी मुकाबले से बाहर कर देगी और टिम पेन की अगुआई वाली ऑस्ट्रेलिया की टीम को इस मुकाबले में खेलने का मौका मिलेगा.