IT की कार्रवाई: इलेक्ट्रॉनिक के शोरूम पर सर्वे, कर चोरी की आशंका, अघोषित आय सामने आने की उम्मीद

IT की कार्रवाई: इलेक्ट्रॉनिक के शोरूम पर सर्वे, कर चोरी की आशंका, अघोषित आय सामने आने की उम्मीद


Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

इंदौरएक घंटा पहले

  • कॉपी लिंक

देर रात शोर रूम पर कार्यवाही के दौरान पुलिस बल था तेनात

IT टीम ने इलेक्ट्रॉनिक के शोरूम पर सर्वे की कार्रवाई की। टीम को कर चोरी की आशंका है। कार्रवाई की सूचना मिलते ही व्यापारियों में हलचल मच गई। कुछ व्यापारी अपने शो-रूम बंद करके निकल गए।

गुरुवार देर रात एमजी रोड पर स्थित बोलिया टॉवर के समीप इलेक्ट्रॉनिक के शोरूम पर IT की टीम पहुंची। टीम में शामिल अधिकारियों का कहना है कि इलेक्ट्रॉनिक शोरूम द्वारा एडवांस टैक्स इस बार बहुत कम जमा कराए गए हैं। इससे आशंका है कि शोरूम के संचालकों ने आय को व्यवस्थित तरीके से घोषित नहीं किया है। इसी के चलते इस शोरूम पर सर्वे की कार्रवाई की गई है।

कार्यवाही के दौरान आयकर अधिकारी भी थे मौजूद

कार्यवाही के दौरान आयकर अधिकारी भी थे मौजूद

इस कार्रवाई में विभाग को बड़ी अघोषित आय सामने आने की उम्मीद है। हाल के दिनों में विभाग की ओर से सर्वे अथवा सर्च के रूप में कोई कार्रवाई नहीं की गई।

खबरें और भी हैं…



Source link