JK Tyre की अब घर के दरवाजे पर मिलेगी सर्विस, इसके लिए इनसे की पार्टनरशिप

JK Tyre की अब घर के दरवाजे पर मिलेगी सर्विस, इसके लिए इनसे की पार्टनरशिप


जेके टायर ने शुरू की JK Tyre Man’ initiative सर्विस.

JK Tire : इस सर्विस को जेके टायर ने JK Tyre Man’ initiative नाम दिया है. जिसमें कस्टमर को उनके घर के दरवाजे पर जेके टायर की सभी सर्विस उपलब्ध होगी.

नई दिल्ली. जेके टायर ने ऑनलाइन और ऑफलाइन डोरस्टेप टायर डिलीवरी और फिटमेंट सेवा के लिए CarDekho और AutoBrix के साथ पार्टनरशिप की है. इस साझेदारी के बाद जेके टायर CarDekho और AutoBrix के नेटवर्क का फायदा अपने प्रोडक्ट कस्टमर तक पहुंचाने के लिए करेगी. इस सर्विस को जेके टायर ने JK Tyre Man’ initiative नाम दिया है. जिसमें कस्टमर को उनके घर के दरवाजे पर जेके टायर की सभी सर्विस उपलब्ध होगी. आइए जानते है इस सर्विस के बारे में…

JK Tyre Man’ initiative – इस पार्टनरशिप के बाद अब देशभर में जेके टायर के कस्टमर को उनके दरवाजे पर सर्विस मिलेगी. जो कि ऑनलाइन टू ऑफलाइन डोरस्टेप टायर डिलीवरी-कम-फिटमेंट सर्विस होगी. आपको बता दें जेके टायर ने फिलहाल इस सर्विस को पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर बैंगलुरू में शुरू किया है. जिसके बाद इसे जून में देश के प्रमुख शहरों में शुरू किया जाएगा.

यह भी पढ़ें: MG Motor की पहल, महिलाओं के लिए लाया ये खास प्रोग्राम, जानें इसके बारे में सबकुछ

ई-कॉमर्स सर्विस में तेजी के बाद लिया फैसला- जेके टायर के सेल्स एंड मार्केटिंग हेड श्रीनिवासु अल्लाफान के अनुसार कोविड-19 के बाद देश में ई-कॉमर्स सर्विस के प्रति लोगों का रुझान बढ़ा है. जिसको ध्यान में रखते हुए जेके टायर ने अपने कस्टमर तक पहुंचने के लिए CarDekho और AutoBrix के साथ पार्टनरशिप की है.यह भी पढ़ें: हुंडई की हैचबैक, सेंडान और SUV कारों पर मिल रही है 1.5 लाख रुपये की छूट, जानिए पूरा ऑफर

वहीं CarDekho के सीईओ अमित जैन ने कहा कि, जेके टायर मैन की लॉन्चिंग के बाद कस्टमर न बल्कि ऑनलाइन कार खरीद सकते हैं, बल्कि अपने दरवाजे पर क्वालिटी वाले टायर की डिलीवरी भी पा सकते हैं. इसके साथ ही AutoBrix की फांउडर प्रतिभा शालिनी ने कहा कि, कोविड-19 ने पूरी दुनिया के साथ सभी बिजनेस को प्रभावित किया है. जिसके बाद ऑटो सेक्टर भी अब ई-कॉमर्स की लाभ लेना शुरू कर रहा है.








Source link