मध्य प्रदेश विधानसभा में आज होशंगाबाद का नाम बदलने का प्रस्ताव भी रखा जाएगा.
Bhopal-सदन में आज चार ध्यानाकर्षण प्रस्ताव भी लाए जाएंगे.विपक्षी पार्टी कांग्रेस राजगढ़ की जर्जर सड़कों के मुद्दे पर सरकार का ध्यानाकर्षण कराएगी.
भोपाल.मध्य प्रदेश विधानसभा में आज का दिन हंगामेदार हो सकता है.आज सदन में लव जिहाद रोकने के लिए लाए जा रहे धार्मिक स्वातंत्र्य विधेयक 2020 पर चर्चा होगी.इसी के साथ आज से प्रदेश में शहरों और स्थानों के नाम बदलने की शुरुआत भी हो जाएगी.होशंगाबाद का नाम बदलकर नर्मदापुरम किये जाने का विधायक सुदेश राय, विजयपाल सिंह, ठाकुर दास, सीताशरण शर्मा और प्रेमशंकर कुंजीलाल वर्मा विधानसभा में अशासकीय संकल्प लाएंगे.इसी के साथ सदन में आज चार ध्यानाकर्षण प्रस्ताव भी लाए जाएंगे.विपक्षी पार्टी कांग्रेस राजगढ़ की जर्जर सड़कों के मुद्दे पर सरकार का ध्यानाकर्षण कराएगी.बीजेपी विधायक जजपाल सिंह जज्जी श्योपुर में कृषकों की टिड्डी और अतिवृष्टि से सोयाबीन की फसल खराब होने पर राहत राशि न मिलने पर राजस्व मंत्री का ध्यान आकर्षित करेंगे.रीवा जिले में सड़कों हालात खराब होने से उतपन्न स्थिति पर लोक निर्माण मंत्री ध्यानाकर्षण करेंगे.