शोएब अख्तर ने उठाए पीसीबी पर सवाल (साभार-शोएब अख्तर यूट्यूब स्क्रीनशॉट)
पाकिस्तान सुपर लीग (PSL 2021) में 6 खिलाड़ियों समेत 7 लोगों को हुआ कोरोना, शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) ने बताया पीसीबी की नाकामी
शोएब अख्तर ने अपने यूट्यूब चैनल पर पीसीबी के मेडिकल स्टाफ को इसका दोषी बताया. शोएब के मुताबिक पीसीबी ने अपनी मेडिकल टीम में गैरजिम्मेदाराना और खराब डॉक्टर रखे हुए हैं जिनकी वजह से खिलाड़ियों की जान तक खतरे में पड़ गई. शोएब अख्तर ने कहा, ‘जो लोग टेप बॉल क्रिकेट आयोजित नहीं कर सकते वो पाकिस्तान सुपर लीग करा रहे हैं. पीसीबी की मेडिकल टीम के डॉक्टर बिलकुल बेकार हैं और उन्होंने खिलाड़ियों की जान खतरे में डाली है. उनके खिलाफ जांच होनी चाहिए और सख्त से सख्त कार्रवाई जरूरी है. अगर किसी खिलाड़ी की जान चली जाती तो कौन जिम्मेदार होता.’
साउथ अफ्रीका की कप्तानी से हटाए गए डीकॉक, इन दो खिलाड़ियों को मिली टीम की कमानवसीम खान नहीं एहसान मनी सामने आएं-अख्तर
शोएब अख्तर ने पीसीबी चीफ एहसान मनी पर छिपने का आरोप लगाया. अख्तर ने कहा कि इस मुद्दे पर एहसान मनी को जवाब देना चाहिए लेकिन उन्होंने वसीम खान को आगे कर दिया है. वसीम खान को ही बलि का बकरा बनाया जा रहा है और पीसीबी चीफ छिपे हुए हैं. शोएब अख्तर ने आगे कहा, ‘पीसीबी एक ऐसी संस्था है जिसके वाहियात होने पर किसी को कोई शक नहीं होना चाहिए. वसीम खान ही काम के हैं बाकी सब नाकारे हैं.’ शोएब अख्तर ने आगे कहा, ‘मैंने वसीम खान को पहले ही कहा था कि अपनी मेडिकल टीम बदलो, जो डॉक्टर उस टीम में हैं वो खुद अनफिट हैं, उनके पेट निकले हुए हैं. उनको कुछ भी नहीं आता. पीसीबी ने पाकिस्तान सुपर लीग नाम का ब्रांड फेल कर दिया है.’