अगले महीने सबसे बड़ी क्रिकेट लीग का आगाज: 9 अप्रैल से शुरू हो सकता है IPL का 14वां सीजन, 51 दिनों तक चल सकता है टूर्नामेंट

अगले महीने सबसे बड़ी क्रिकेट लीग का आगाज: 9 अप्रैल से शुरू हो सकता है IPL का 14वां सीजन, 51 दिनों तक चल सकता है टूर्नामेंट


Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

नई दिल्ली4 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

पिछला IPL टूर्नामेंट 19 सितंबर से 10 नवंबर तक UAE में कराया गया था। तब फाइनल में मुंबई इंडियंस ने दिल्ली कैपिटल्स को हराकर 5वीं बार खिताब जीता था।

इंडियन प्रीमियर लीग के 14वें सीजन की शुरुआत 9 अप्रैल से हो सकती है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के एक सूत्र ने न्यूज एजेंसी से कहा कि टूर्नामेंट 30 मई तक चल सकता है। उन्होंने कहा कि इस पर अंतिम फैसला अगर हफ्ते होने वाले IPL गवर्निंग काउंसिल की बैठक में लिया जाएगा।

इंटरनेशनल शेड्यूल को ध्यान में रखकर की जा रही तैयारी
इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज 28 मार्च को खत्म हो रही है। ऐसे में सभी देशों के खिलाड़ियों के क्वारैंटाइन नियमों को ध्यान में रखकर तैयार किया जा रहा है। साथ ही IPL की अवधि को भारत के इंटरनेशनल शेड्यूल को ध्यान में रखकर किया गया है। जून में होने वाला एशिया कप पहले ही कैंसिल किया जा चुका है।

5 राज्यों चुनाव से शेड्यूल बाधित हो सकता है
BCCI सूत्रों की मानें तो इस बार टूर्नामेंट देश के 5 शहरों में कराया जा सकता है। यह शहर मुंबई, अहमदाबाद, दिल्ली, बेंगलुरु, कोलकाता और चेन्नई हो सकते हैं। हालांकि, अगले कुछ महीनों में 5 राज्य असम, बंगाल, तमिलनाडु, केरल और पुडुचेरी में चुनाव होने से शेड्यूल बाधित हो सकता है।

ऐसे में कोलकाता, चेन्नई और बेंगलुरु वेन्यू को लेकर संशय बना हुआ है। साथ ही मुंबई और दिल्ली समेत कुछ शहरों में कोरोना की स्थिति भी ठीक नहीं है। BCCI टूर्नामेंट का शेड्यूल तय करने से पहले सभी वेन्यू पर कोरोना की स्थिति भी देख रही है।

मुंबई, हैदराबाद और पंजाब सभी वेन्यू को लेकर बात चल रही
इससे पहले BCCI सूत्र ने कहा था, ‘पंजाब हो या हैदराबाद, शेड्यूल को लेकर सभी वेन्यू पर चर्चा की जा रही है। इस साल टूर्नामेंट कराने के लिए क्या जरूरत है, इन सभी मुद्दों पर IPL गवर्निंग काउंसिल बात कर रही है। BCCI वेन्यू तय करने से पहले उस राज्य से सहयोग के लिए आश्वासन ले लेना चाहता है।’

सूत्र के मुताबिक, ‘देखना होगा कि चुनाव के बीच किन राज्यों में टूर्नामेंट कराया जाता है। पंजाब की बात करें तो BCCI स्थानीय प्रशासन से बात कर सुरक्षा की गारंटी लेना चाहती है। BCCI नहीं चाहती कि मैच के दौरान कोई अनचाही घटना (किसान आंदोलन से संबंधित) हो।’ मुंबई में मैच होंगे या नहीं, इस पर कहा, ‘हम कोरोना के मामलों को देखते हुए मुंबई पर पैनी नजर बनाए हुए हैं। एंड टाइम पर कोई फैसला लिया जाएगा।’

खबरें और भी हैं…



Source link