- Hindi News
- Local
- Mp
- Gwalior
- Seeing The Open Chamber On The Cycle, The Minister Of Energy Came Out On A Cycle To Make The City Pollution free, And Said Come Back And Get A Lid.
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
ग्वालियर4 घंटे पहले
शहर में शनिवार दोपहर साइकिल पर निकले ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह, जानी लोगों की समस्याएं
- ऊर्जा मंत्री ने साइकिल से की वार्ड परिक्रमा
- दो दिवसीय ग्वालियर प्रवास पर हैं ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर
शहर को पॉल्यूशन फ्री बनाने और विकास के पथ पर लाने के लिए शनिवार को प्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने साइकिल से वार्ड परिक्रमा की है। यहां गेंडेवाली सड़क पर खुला चेंबर देखकर वह काफी नाराज हुए हैं। साइकिल साइड में खड़ी की नगर निगम के अफसरों की क्लास ली। यहां वह बोले हैं कि लौटकर आऊंगा तब तक ढक्कन लगा मिलना चाहिए। इसके बाद वह आगे निकल गए। इस दौरान ऊर्जा मंत्री बोले हैं कि शहर को पॉल्यूशन फ्री बनाने लिए ज्यादा से ज्यादा साइकिल का उपयोग करें। इससे आपकी सेहद और पर्यावरण दोनों अच्छे रहेंगे।
प्रदेश सरकार में ऊर्जा मंत्री और सिंधिया खेमे के खास प्रद्युम्न सिंह तोमर दो दिन के ग्वालियर प्रवास पर हैं। दो दिन में ग्वालियर में विकास के लिए वह 30 से ज्यादा योजनाओं व कार्यक्रक का शुभारंभ करेगे। पर शनिवार सुबह उन्होंने अपने अभियान की शुरूआत एक अलग ही अंदाज में की है। वह कांचमिल में अपने घर से साइकिल चलाकर निकले हैं। वह हजीरा, तानसेन नगर होते हुए गेंडेवाली सड़क, घोसीपुरा तक गए हैं। वह अपनी विधानसभा क्षेत्र में घूमे हैं और लोगों से उनकी समस्याओं को जाना और उनका निराकरण किया है।
गेंडेवाली सड़क पर इस तरह खुले चेंबर को देखकर हुए मंत्री नाराज, लगाई फटकार
खुला चेंबर देखकर हुए नाराज
साइकिल पर वार्ड भ्रमण करते हुए ऊर्जा मंत्री गेंडेवाली सड़क पर पहुंचे हैं। यहां लापरवाही से चेंबल खुला पड़ा था। जिससे लोगों की जान को खतरा था। यह देखकर ऊर्जा मंत्री वहीं रूक गए। लोगों ने उन्हें बताया कि कई दिन हो गए नगर निगम के अफसरों को बताते-बताते पर यह सही नहीं हो रहा है। इस पर वह ऊर्जा मंत्री काफी नाराज हुए। मौके पर ही नगर निगम के अफसरों को बुलाकर फटकार लगाई है और जल्द इसे बनवाने के लिए कहा है।
यह महंगी पेट्रोल का विरोध नहीं, हेल्थ के लिए है
जब ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह से पूछा गया कि वह साइकिल पर इसलिए निकले हैं क्योंकि उनकी सरकार ने पेट्रोल के दाम 100 रुपए प्रति लीटर के लगभग कर दिए हैं। इसे अपनी ही सरकार का सांकेतिक विरोध माना जा सकता है। इस पर ऊर्जा मंत्री ने कहा है कि वह इसे विरोध न माने। यह मैं अपने लिए कर रहा हूं। इससे दो बातें होंगी मेरी सेहद अच्छी रहेगी और मेरे शहर में पॉल्यूशन भी कम होगा। साथ ही मेरे साइकिल से निकलने पर वह लोग भी मुझसे मिल सकते हैं जो मेरे घर और दफ्तर नहीं आ सकते हैं।

साइकिल पर ही बैठकर लोगों से मुलाकात कर उनकी समस्याओं का सुना और निराकरण किया