- Hindi News
- Local
- Mp
- Ratlam
- If Instructions Were Not Received From Bhopal, Then The Vaccine Was Not Put On The Next Day As Well.
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
रतलाम3 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
60 वर्ष से अधिक आयु के लोगों तथा 45 से 59 वर्ष की आयु के को-मोरबिडिटी के लोगों का टीकाकरण किया जा रहा है लेकिन दूसरे दिन शुक्रवार को कोरोना का टीके नहीं लगे। इससे टीका लगाने सीधे केंद्रों पर पहुंचे लोगों को लौटना पड़ा। आज शनिवार है और कल रविवार है। इससे अगले दो दिन भी टीका नहीं लगेगा। इससे अब सोमवार से टीके लगने की उम्मीद है। सीएमएचओ डाॅ. प्रभाकर ननावरे ने बताया कि आॅनलाइन प्री बुकिंग वालों को प्राथमिकता दी जा रही है।
वैक्सीनेशन : ऑनलाइन प्री बुकिंग की यह है प्रक्रिया
कोविन एप या आरोग्य सेतु एप या कोविन डॉट जीओवी डॉट इन पर लॉग इन करें। अपना मोबाइल नंबर डालें। इस पर ओटीपी मिलेगा। नाम उम्र लिंग एवं अपने पहचान संबंधित दस्तावेज दर्ज करें। उपलब्ध सेंट्रो से एवं तारीखों से उपयुक्त सेंटर एवं तारीख का चयन करें। एक मोबाइल नंबर से चार अपॉइंटमेंट किए जा सकते हैं। ऐसे वरिष्ठ नागरिक जो पंजीयन खुद नहीं कर सकते हैं वह काॅमन सर्विस सेंटर से पंजीयन करा सकते हैं।