चुनाव की तारीख की घोषणा जल्द: भाजपा प्रदेशाध्यक्ष का ऐलान निकाय चुनाव की बस एक ही गाइडलाइन, जीतने वाला होगा हमारा प्रत्याशी

चुनाव की तारीख की घोषणा जल्द: भाजपा प्रदेशाध्यक्ष का ऐलान निकाय चुनाव की बस एक ही गाइडलाइन, जीतने वाला होगा हमारा प्रत्याशी


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Ratlam
  • BJP State President Announces Only One Guideline Of Body Election, Our Candidate Will Be The One To Win

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

रतलाम8 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

स्टेशन रोड से भाजपा प्रदेश अध्यक्ष का रोड शो निकला तो इस दौरान सजावट रही।

  • स्टेशन रोड पर महापौर के दावेदारों का शक्ति प्रदर्शन, चांदी का घोटा और मुकुट भी प्रदेश अध्यक्ष को भेंट में दिए

नगरीय निकाय चुनाव की तारीख की घोषणा जल्द संभावित है। उम्मीदवार चयन के लिए भाजपा का एक ही क्राइटेरिया रहेगा जीत। जो जीतने वाला होगा, वही चुनाव लड़ेगा। आयु सीमा का काेई बंधन नहीं है। प्रदेश में विकास के मॉडल पर चुनाव लड़कर भाजपा प्रचंड बहुमत से जीतेगी व रिकॉर्ड बनाएगी।

शुक्रवार को यह बात भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने रतलाम में कही। नगरीय निकाय चुनाव की तैयारियों को लेकर आए प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि निकाय चुनाव में माफिया या उनसे जुड़े लोगों को टिकट नहीं मिलेगा। दिग्विजयसिंह की विश्वनीयता खत्म हो गई है। किसान आंदोलन पर झूठ बोलते हैं। प्रदेश अध्यक्ष ने दिलबहार चौराहा से सर्किट हाउस तक रोड-शो किया, वरिष्ठजन, मंडल अध्यक्ष, बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं से भेंट की। सांसद गुमान सिंह डामोर, रतलाम शहर विधायक चेतन्य काश्यप, रतलाम ग्रामीण विधायक दिलीप मकवाना, जिलाध्यक्ष राजेंद्र सिंह लुनेरा, शैलेंद्र डागा, सलीम आरिफ, मयूर पुरोहित, विप्लव जैन, दिनेश सोलंकी, दिनेश शर्मा, चेतन टांक, सचिन तिवारी आदि मौजूद रहे।

सरकारी हेलिकॉप्टर से आए तो स्वास्थ्य मंत्री को भी साथ आना पड़ा, दिखावे के लिए हेलीपैड पर लेना पड़ी स्वास्थ्य विभाग की बैठक

रात में अचानक प्रोग्राम बदलने के बाद सुबह तय समय से लगभग दो घंटे की देरी से सुबह लगभग 11.30 बजे प्रदेश अध्यक्ष हेलिकॉप्टर से बंजली हवाई पट्टी पर उतरे। स्वास्थ्य मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी को भी साथ आना पड़ा क्योंकि हेलिकाॅप्टर सरकारी था। सरकारी दौरा दिखाने के लिए डॉ. चौधरी ने भी हेलीपैड पर ही ग्रामीण विधायक दिलीप मकवाना, सीएमएचओ डॉ. प्रभाकर ननावरे, डीपीएम डॉ. अजहर अली मौजूद रहे। सारा इंतजाम जल्दबाजी में हुआ था, इसलिए स्वास्थ्य मंत्री के लिए जलपान की व्यवस्था तक नहीं हो पाई। इसे लेकर एसडीएम ने लताड़ भी लगाई। प्रदेश अध्यक्ष का पूरा फोकस नगरीय निकाय चुनाव पर ही रहा। महू रोड की होटल में चुनिंदा वरिष्ठ नेताओं का मार्गदर्शन लिया।

स्टेशन रोड पर महापौर के दावेदारों ने ऐसे दिखाया दमखम

दावेदार – प्रवीण सोनी

स्थान – मेहता सदन के सामने, स्टेशन रोड

ऐसे दिखाई ताकत – प्रदेश अध्यक्ष का पगड़ी और 51 किलो के हार पहनाया। विधायक चेेतन्य काश्यप के साथ 30 से ज्यादा प्रमुख नेताओं और 650 से ज्यादा कार्यकर्ता की मौजूदगी।

दावेदार – अशोक पोरवाल

स्थान – दो बत्ती चौराहा

ऐसे दिखाई ताकत – पैर छूकर आशीर्वाद लिया, गले लगे फिर 51 किलो का हार पहनाया, चांदी का नारियल भेंट किया। 35 से ज्यादा भाजपा नेता व नेत्रियों के साथ एक हजार से ज्यादा कार्यकर्ता मौजूद रहे।

दावेदार – प्रहलाद पटेल

स्थान – अलकापुरी तिराहा

ऐसे दिखाई ताकत – प्रदेश अध्यक्ष को चांदी का मुकुट भेंट किया, एक हजार से ज्यादा युवा कार्यकर्ताओं की टीम रही। स्वागत में बैंड पार्टी के साथ और ढोल वादकों की बड़ी टीम भी रही।

दावेदार – अश्विन जायसवाल

स्थान – होटल उजाला पैलेस के सामने

ऐसे दिखाई ताकत – श्री कालिकामाता की आदमकद तस्वीर भेंट की, बड़ी संख्या में युवा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

दावेदार – दिनेश राठौड़

स्थान – मेहता बिल्डिंग के पास, स्टेशन रोड

ऐसे दिखाई ताकत – चांदी का घाेटा व 5 फीट की कालिका माता की तस्वीर दी। 51 किलो के माला पहनाई।

दावेदार – राजेंद्र पाटीदार

स्थान – बैंक के पास, स्टेशन रोड

ऐसे दिखाई ताकत – प्रदेश अध्यक्ष को फरसा भेंट किया, उनके साथ सांसद भी मंच तक पहुंचे।

दावेदार – बलवंत भाटी

स्थान – फव्वारा चौक

ऐसे दिखाई ताकत – 101 किलो फूलों की माला पहनाई, गुर्ज भेंट किया, 350 से ज्यादा कार्यकर्ता रहे।

दावेदार – विनोद राठौड़

स्थान – न्यू रोड

ऐसे दिखाई ताकत – दो किलो वजनी गदा भेंट करने के साथ शाॅल-श्रीफल से स्वागत किया।

खबरें और भी हैं…



Source link