तस्करों की कार्रवाई: जोगीपुरा से मंडी लाया जा रहा 42 बोरी बेलगूदा जब्त किया, एक गिरफ्तार

तस्करों की कार्रवाई: जोगीपुरा से मंडी लाया जा रहा 42 बोरी बेलगूदा जब्त किया, एक गिरफ्तार


Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

देवरीकलां3 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक
  • नौरादेही अभयारण्य में खुलेआम चल रही बेलगूदा की तस्करी

नौरादेही अभयारण्य से वन्यजीवों के भोजन पर लगातार डाका डाला जा रहा है और उसकी तस्करी की जा रही है लेकिन अभ्यारण के जिम्मेदार अधिकारी बेपरवाह बने हैं। ताजा मामला शुक्रवार के तड़के 4 से 5 बजे के बीच का है, जब नौरादेही रेंज के जोगीपुरा गांव से एक पिकअप गाड़ी में बेलगूदा और उसके अवशेष से भरी 42 बोरियां धड़ल्ले से वन चौकियों से होते हुए देवरी कृषि उपज मंडी लाया जा रहा था।

जिसे नौरादेही अभ्यारण के कर्मचारियों ने पीछा करके पाचासिया गांव में पकड़ लिया और उसे नौरादेही की देवरी रेंज लेकर आए जहां पिकअप वहां और 42 बेल गूदे से भरी बोरियों को जब्त किया गया एवं आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया। बीट गार्ड परसोत्तम साहू ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर पिकअप क्रमांक एमपी 20 जीए 2074 में बेलगूदे के अवशेष भरकर लाए जा रहे थे जिसमें 42 नग जब्त किए गए हैं और वाहन को अभिरक्षा में रखा गया है।

वाहन चालक आरोपित लक्ष्मण को गिरफ्तार किया गया है जिसे न्यायालय में पेश किया गया। जानकारी अनुसार नौरादेही अभ्यारण से लंबे समय से बेलगूदा की तस्करी करके देवरी मंडी में लाया जा रहा था। आरोपियों ने उन दो तस्करों के नाम भी बताए हैं जिनको यह माल सप्लाई करता था जो अब जांच का विषय है।

खबरें और भी हैं…



Source link