पारिवारिक विवाद: भाई-भाभी के बीच मारपीट होते देख बीच-बचाव के लिए आए छोटे भाई के सीने में घुसा चाकू, मौत

पारिवारिक विवाद: भाई-भाभी के बीच मारपीट होते देख बीच-बचाव के लिए आए छोटे भाई के सीने में घुसा चाकू, मौत


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Khandwa
  • Seeing A Fight Between Brother And Sister in law, Knife Entered Into The Chest Of Younger Brother Who Came For Rescue, Death

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

खंडवा2 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

धनगांव थाना क्षेत्र के कालमुखी स्थित अटूट खास गांव में गुरुवार रात पारिवारिक विवाद में बीच-बचाव के दौरान सीने में चाकू लगने से युवक की मौत हो गई। पुलिस ने मृतक के बड़े भाई को हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया है। घटना गुरुवार रात 8 बजे की है।

पुलिस के मुताबिक तिलोक पिता कोमल भिलाला (26) निवासी अटूट खास गुरुवार की रात शराब पीकर घर आया और पत्नी आरती के साथ मारपीट कर गालीगलौज कर रहा था। मारपीट के दौरान तिलोक ने पत्नी आरती पर सब्जी काटने के चाकू से वार किया। इस बीच तिलोक का छोटा भाई रोहित बीच में आ गया। झूमाझटकी के दौरान रोहित के सीने में चाकू लग गया। घटना के बाद परिजन भी मौके पर आ गए। उन्होंने गंभीर हालत में रोहित को सनावद के सरकारी अस्पताल ले गए। जहां उसे डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। रोहित की रास्ते में ही मौत हो गई थी। घटना की जानकारी मिलने के बाद रात 11.30 बजे धनगांव थाना टीआई एचएस रावत सनावद अस्पताल पहुंचे। आरोपी के विरुद्ध धारा 302 के तहत प्रकरण दर्ज कर शुक्रवार सुबह गिरफ्तार किया।

शादी की तैयारी चल रही थी : परिजन के मुताबिक रोहित की शादी की तैयारी चल रही थी। उसे शनिवार को लड़की वाले देखने आ रहे थे। परिवार में रोहित समझदार था।

खबरें और भी हैं…



Source link