फिल्मी अंदाज में अपहरण की काेशिश: भाई बोला-  रात में बहन को उठाने आए थे 15 बदमाश, बचाने दौड़ा तो बदमाशों ने हथियार और डंडे से पीटा, 4 पर केस दर्ज

फिल्मी अंदाज में अपहरण की काेशिश: भाई बोला-  रात में बहन को उठाने आए थे 15 बदमाश, बचाने दौड़ा तो बदमाशों ने हथियार और डंडे से पीटा, 4 पर केस दर्ज


Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

इंदौर11 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

फरियादी की रिपोर्ट पर पुलिस ने मामले को जांच में लेते हुए चार बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है।

  • सिमरोल थाना क्षेत्र के ग्राम घोडाबड़ का मामला, चारों आरोपी गिरफ्तार
  • बाइक पर आए बदमाशों ने हथियारों के साथ रात को मचाया जमकर उत्पात

सिमरोल थाना क्षेत्र के ग्राम घोडाबड़ में लड़की के अपहरण की कोशिश का मामला सामने आया है। बाइक में सवार होकर 15 से 20 बदमाश बहन काे उठाकर ले जाने के लिए आए। विरोध करने पर हथियार और डंडे लेकर आए बदमाशों ने हमारे साथ मारपीट की और लड़की को खींचकर ले जाने लगे। ग्रामीणों के जागने पर बदमाश मौके से भाग निकले। परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने चार बदमाशों के खिलाफ केस दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है।

घोड़ाबड़ के रहने वाले पीड़ित संतोष का कहना है कि वह और उसका परिवार खाना खाकर सो गया था। रात करीब 10 बजे दरवाजा बजा तो बहन से खोला। सामने राहुल आने साथियों के साथ खड़ा था। दरवाजा खोलते ही वो लोग भीतर घुसे और बहन को बाहर खींचने की कोशिश की। इस पर उसने शोर मचाया ताे हम जाग गए। हमने विरोध किया तो बदमाशों ने धारदार हथियार और डंडे से हम पर हमला कर लिया। उन्होंने मुझे, मेरी पत्नी और मां के साथ मरपीट की और बहन को लेकर जाने लगे। इस पर हमने शोर मचाया तो गांव के लोग जाग गए। उन्हें आता देख वे धमकाते हुए बाइक से भाग निकले।

संतोष का आरोप है कि राहुल उसकी बहन को लंबे समय से परेशान कर रहा था। इसे लेकर हमने उसे कुछ समय पहले समझाते हुए बहन से दूर रहने को कहा था। इसी का बदला लेने के लिए वह रात में आया और उत्पात मचाया। वहीं, मामले में पुलिस का कहना है कि कुछ लोगों ने घर आकर विवाद किया था। विवाद की वजह लड़की का विवाद पता चला है।

सिमरोल थाना प्रभारी के अनुसार ग्राम घोडाबड़ में घर मे घुसकर मारपीट करने वाले सभी चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। 4 मार्च को फरियादी संतोष ने अपनी बहन के साथ थाने आकर 4 लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई थी। संतोष ने राहुल, विजय, कन्हैया, रीतेश के खिलाफ घर में घुसकर मारपीट करने, गालियां देकर जान से मारने की धमकी देने की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। मामले में पुलिस ने 86/21 धारा 452, 323, 294, 506, 34 में मामला दर्ज कर जांच में लिया था। पुलिस ने पीड़ितों को मेडिकल भी करवाया था, जिसमें सभी को मामूली चोट आने की बात सामने आई है। पुलिस के अनुसार प्रारंभिक जांच में पता चला है कि आरोपी राहुल का फरियादी संतोष की बहन से पहले बातचीत करने पर विवाद हुआ था।

खबरें और भी हैं…



Source link