Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
ग्वालियर32 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
बिट क्वॉइन में पैसा लगाकर कोचिंग संचालक से 12 लाख रुपए ठगने वाले काली शर्ट में आरोपी अमित और दूसरा साथी प्रमोद।
- माधवगंज के चितेराओली की घटना, दो युवकों पर FIR दर्ज
बिटक्वॉइन और प्रॉपर्टी में इंवेस्टमेंट के नाम पर 10 महीने में रकम दोगुना करने का लालच देकर दो युवक 12 लाख रुपए ठग ले गए। वारदात कोचिंग संचालक के साथ हुई है। पीड़ित ने मामले की शिकायत माधवगंज थाना में की है। इस पर शनिवार को दो आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया है।

इस तरह फर्जी वेबसाइट पर लॉग इन कराकर ग्राहक को झांसे में लेते थे ठग।
बहोड़ापुर ए-ब्लॉक आनंद नगर निवासी उमेश शर्मा (42) पुत्र केडी शर्मा कोचिंग संचालक हैं। वर्ष 2019 में उनकी मुलाकात अमित जैन और प्रमोद वर्मा से हुई। दोनों ने बताया, वह फाइनेंस कंपनी चलाते हैं। अमित ने कंपनी नाम फॉर एवर ट्रेड बताते हुए कहा था कि उनकी कंपनी बिट कॉइन में इंवेस्टमेंट कर 10 महीने में लगाए गए पैसे डबल करके देती है। इसके लिए ग्राहक का वॉलेट बनाया जाता है। साथ ही, वेबसाइट पर लॉग इन पासवर्ड मिलता है, जिससे वह अकाउंट को कभी भी चेक कर सकता है।
वहीं, प्रमोद ने कंपनी का नाम MY MLM मार्केटिंग बताया था। यह कंपनी प्रॉपर्टी में इंवेस्टमेंट करती है। इस पर कोचिंग संचालक उमेश शर्मा ने अपने नाम के अलावा पिता केडी शर्मा, पत्नी कल्पना शर्मा, भाई रमेश और गिरजेश के नाम से करीब 12 लाख रुपए दोनों कंपनी में इंवेस्टमेंट कर दिया। पहली रकम 5.10 लाख रुपए 5 जुलाई 2019 को दी गई। इसके बाद 11 अप्रैल 2020 को शेष रकम दी गई। इसी बीच मार्च में लॉकडाउन लग गया।
10 महीने बाद कोचिंग संचालक ने डबल के रूप में रकम वापस मांगी, तो अमित और प्रमोद ने फोन रिसीव करना बंद कर दिया। इससे कोचिंग संचालक व परिवार परेशान हो गया। दबाव डाला, तो आरोपियों ने रुपए देने से मना कर दिया। मामले की शिकायत उमेश ने माधवगंज थाना में की, क्योंकि लेनदेन आरोपियों के घर चितेराओली में हुआ था। पुलिस ने शनिवार को दोनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
ठग रुपए ले गए बीमारी दे गए
कोचिंग संचालक उमेश ने बताया, ठग अमित और प्रमोद 12 लाख रुपए तो ले गए, लेकिन जिंदगी भर के लिए शुगर (डायबिटीज) की बीमारी दे गए। कोरोना कॉल में लॉकडाउन के चलते धंधा चौपट हो गया। इधर, ठगी हो गई। लगातार टेंशन में रहने के कारण यह डायबिटीज हो गई।