मां नर्मदा की भव्य महाआरती: देश के पहले राष्ट्रपति बने रामनाथ कोविंद, मां नर्मदा की आरती और नर्मदा अष्टक पर भक्ति भाव में डूबे नजर आए महामहिम

मां नर्मदा की भव्य महाआरती: देश के पहले राष्ट्रपति बने रामनाथ कोविंद, मां नर्मदा की आरती और नर्मदा अष्टक पर भक्ति भाव में डूबे नजर आए महामहिम


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Jabalpur
  • Ram Nath Kovind Became The First President Of The Country, Aarti Of Mother Narmada And Her Majesty Were Immersed In Devotion On Narmada Ashtaq.

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

जबलपुर10 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

मां नर्मदा की महाआरती करते राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और लाल कुर्तें में सीजेआई शरद अरविंद बोबड़े।

  • संस्कृति मंत्रालय के तत्वावधान में आयोजन, राज्यपाल आनंदीबेन, सीएम शिवराज के साथ सीजेआई शरद अरविंद बोबड़े और केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल भी हुए शामिल
  • बसंत पंचमी 2012 में गंगा आरती की तर्ज पर शुरू हुई थी मां नर्मदा की महाआरती

मां नर्मदा के ग्वारीघाट तट पर पिछले नौ वर्षों से हो रही महाआरती के इतिहास में छह मार्च की तारीख स्वर्णाक्षरों में दर्ज हो गई। देश के 14वें राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद मां नर्मदा की महाआरती करने वाले पहले राष्ट्रपति बन गए। शाम पौने सात बजे महामहिम ग्वारीघाट तट पर पहुंचे तो रोशनी से नहाए तट की अनुपम सौंदर्यता भक्ति भाव को चरमोत्कर्ष पर पहुंचा रही थी। नर्मदा अष्टक और नर्मदा आरती में खड़े होकर महामहिम मां नर्मदा की भक्ति में लीन नजर आए।

जानकारी के अनुसार भारत सरकार के संस्कृति मंत्रालय और पर्यटन विभाग के तत्वावधान में इस महाआरती का आयोजन किया गया। इसका लाइव टेलीकास्ट सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफाॅर्म पर पूरे विश्व में किया गया। वैसे तो ग्वारीघाट तट पर बसंत पंचमी 2012 से अनवरत महाआरती का आयोजन हो रहा है, लेकिन छह मार्च शनिवार का दिन इस आयोजन को एक नई भव्यता देने वाला साबित हुआ।

महामहिम के साथ राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, सीएम शिवराज सिंह चौहान, सीजेआई शरद अरविंद बोबड़े, केंद्रीय सांस्कृतिक एवं पर्यटन राज्य मंत्री प्रहलाद पटेल, सांसद राकेश सिंह महाआरती में शामिल हुए। नर्मदा महाआरती में रोज श्रद्धा और भक्ति का संगम उमड़ता है, लेकिन आज का आयोजन सबसे अनूठा और खास बन गया।

रोशनी में ग्वारीघाट का तट किसी स्वर्ग सरीखा दिख रहा था।

रोशनी में ग्वारीघाट का तट किसी स्वर्ग सरीखा दिख रहा था।

26 लाख लोग ले चुके हैं स्वच्छता का संकल्प
ग्वारीघाट को राज्य सरकार पहले ही पवित्र क्षेत्र घोषित कर चुकी है। नर्मदा महाआरती समिति के प्रमुख ओंकार दुबे के मुताबिक अब तक 26 लाख लोगों को मां नर्मदा की महाआरती के साथ ही स्वच्छता का संकल्प दिलाया जा चुका है। यहां प्रतिदिन शाम को मां नर्मदा की महाआरती होती हैं, जिसमें बड़ी संख्या में शहरवासी शामिल होते हैं।

ग्वारीघाट में मां नर्मदा की महाआरती को लेकर घाट पर आकर्षक रंगोली बनाई गई।

ग्वारीघाट में मां नर्मदा की महाआरती को लेकर घाट पर आकर्षक रंगोली बनाई गई।

महाआरती में अब तक ये यजमान हो चुके हैं शामिल
वैसे तो देश में गंगा महाआरती का आयोजन कई शहरों और प्रमुख घाटों पर होता है। इसमें देश की कई मानी हुई हस्तियां शामिल होती रहती हैं, लेकिन मां नर्मदा की महाआरती की ख्याति भी लोगों को बरबस ही ग्वारीघाट में खींच लाती है। अब तक इस घाट पर होने वाले महाआरती में सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश शरद अरविंद बोबड़े, देश के गृहमंत्री अमित शाह, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के पूर्व संघ चालक केएस सुदर्शन सहित कई हस्तियां शामिल हो चुके हैं।

राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और सीएम शिवराज सिंह महाआरती करते हुए।

राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और सीएम शिवराज सिंह महाआरती करते हुए।

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद मां नर्मदा की महाआरती करते हुए।

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद मां नर्मदा की महाआरती करते हुए।

नर्मदा अष्टक के दौरान खड़े होकर भक्तिभाव में लीन राष्ट्रपति कोविंद सहित अन्य।

नर्मदा अष्टक के दौरान खड़े होकर भक्तिभाव में लीन राष्ट्रपति कोविंद सहित अन्य।

खबरें और भी हैं…



Source link