मीडिया कर्मी ने की आत्महत्या: उज्जैन में कर्ज से परेशान मीडिया कर्मी ने जहरीला पदार्थ खाया, जिला अस्पताल में इलाज के दौरान हुई मौत

मीडिया कर्मी ने की आत्महत्या: उज्जैन में कर्ज से परेशान मीडिया कर्मी ने जहरीला पदार्थ खाया, जिला अस्पताल में इलाज के दौरान हुई मौत


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Ujjain
  • Debt ridden Media Worker Ate Poisonous Substance In Ujjain, Died During Treatment At District Hospital

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

उज्जैन12 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

जहरीला पदार्थ खाकर मीडियाकर्मी ने की आत्महत्या

  • दो साल पहले भी की थी सुसाइड की कोशिश

उज्जैन में मीडिया कर्मी अनिल माहेश्वरी ने शनिवार को जहरीला पदार्थ खा लिया। जिला अस्पताल में इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया है। पुलिस का कहना है कि परिवार के लोगों की स्थिति बयान देने के लायक नहीं थी, इसलिए आत्महत्या के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। अनिल माहेश्वरी परिवार समेत सेंट्रल कोतवाली थाना क्षेत्र के निजातपुरा इलाके में रहते थे। पिछले करीब 20 साल से वह पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़े थे। उज्जैन के विभिन्न सांध्य दैनिक अखबारों में सेवा दे चुके अनिल वर्तमान समय में एक समाचार चैनल के प्रतिनिधि के तौर पर काम कर रहे थे। उन्हें जानने वालों से मिली जानकारी के अनुसार, अनिल पिछले काफी समय से परेशान थे। दो साल पहले भी उन्होंने सुसाइड करने की कोशिश की थी। शनिवार सुबह उनकी पत्नी कमरे में गईं तो वह अचेत अवस्था में बेड पर पड़े थे। आनन फानन में उन्हें जिला अस्पताल लाया गया। डॉक्टरों के अथक प्रयास के बावजूद उन्हें बचाया नहीं जा सका। थाना प्रभारी शंकर सिंह चौहान ने बताया कि प्रारंभिक जांच में आर्थिक तंगी के कारण सुसाइड करना सामने आया है। परिवार के लोग सदमे में हैं। उनके बयान के बाद ही आत्महत्या की सही वजह पता चलेगी।

खबरें और भी हैं…



Source link