रणजी क्रिकेटर ने मंत्री के सीएम बनने की बात कहकर 40 लाख रुपए ठगे! गिरफ्तार

रणजी क्रिकेटर ने मंत्री के सीएम बनने की बात कहकर 40 लाख रुपए ठगे! गिरफ्तार


नागराजू को पहले भी गिरफ्तार किया जा चुका है.

आंध्र प्रदेश से रणजी खेलने वाले बुदुबुरू नागराजू को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. उस पर मंत्री के सीएम बनने की बात कहकर 40 लाख रुपए ठगने के आरोप लगे हैं. 

नई दिल्ली. आंध्र प्रदेश के रणजी क्रिकेटर ( Ranji Crickter) को ठगी के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. उस पर 40 लाख रुपए ठगी करने के आरोप लगे हैं. 25 साल का क्रिकेटर बुदुमुरु नागराजू (Budumuru nagaraju) खुद को मंत्री केटी रामा राव का निज सचिव बताकर कॉर्पोरेट कंपनियों को फोन करता था. इतना ही नहीं राव के तेलंगाना के सीएम बनने की बात कहकर ठगी करता था. नागराजू एमबीए पास है और आंध्र प्रदेश की ओर से 2014 और 2016 में रणजी में खेल चुका है. क्रिकेटर को पहले भी 2018 से 2020 के बीच 10 केसों में गिरफ्तार किया गया था. अब उसे 9 अन्य केसों के सिलसिले में गिरफ्तार किया गया है, जो अस्पताल, रियल स्टेट सहित कई कंपनियों की ओर से दर्ज कराया गया था.

हैदराबाद पुलिस कमिश्नर अंजनी कुमार ने बताया कि आरोपी कॉर्पोरेट कंपनियों और संस्थाओं को फोन करता था. वह खुद को मंत्री केटी रामा राव का निज सचिव भंडारी तिरुपति बताता था. इतना ही नहीं वह लोगों से कहता था कि मंत्री तेलंगाना के सीएम पद की शपथ लेने जा रहे हैं. पुलिस के मुताबिक आरोपी क्रिकेटर एलबी स्टेडियम में शपथ ग्रहण समारोह के लिए कंपनियों से पैसों की मांग करता था. वह कहता था कि इन पैसों से विज्ञापन दिया जाएगा और होर्डिंग्स लगाए जाएंगे. उसने इस तरह से 9 कॉर्पोरेट कंपनियों से 39,22,400 रुपए की ठगी की. पुलिस ने आरोपी का फोन और उसके पास से 10 लाख रुपए बरामद किए हैं.

यह भी पढ़ें: WTC: सबसे ज्यादा जीत और सबसे ज्यादा अंक के साथ भारत फाइनल में पहुंचा

पुलिस ने बताया कि आंध्र प्रदेश की ओर से क्रिकेट खेलेत हुए वह लग्जरी जिंदगी जीने का आदी हो गया था। लेकिन टीम से बाहर होने के बाद उसे पैसों की तंगी होने लगी. इस कारण उसने ठगी करना शुरू किया. आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में दर्ज 10 केसों में जेल गया नागाराजू इस समय जमानत पर था. ठगी के नए केस आने बाद टास्क फोर्स का गठन किया गया और इसके बाद नागराजू को गिरफ्तार किया गया.








Source link