- Hindi News
- Sports
- Kidambi Srikanth, PV Sindhu Satwik Chirag Enter Semifinals Of Swiss Open
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
बर्न3 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
श्रीकांत करीब 15 महीने बाद किसी टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहुंचे हैं। इससे पहले आखिरी बार वे नवंबर, 2019 में हॉन्ग-कॉन्ग सुपर 500 टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहुंचे थे। (फाइल फोटो)
भारत के स्टार शटलर किदांबी श्रीकांत स्विस ओपन मेन्स सिंगल्स के सेमीफाइनल में पहुंच गए। उन्होंने क्वार्टर फाइनल में छठी वरीयता प्राप्त थाईलैंड के कातांफो वांगचेरोन को सीधे गेमों में हरा दिया। अब टूर्नामेंट के फाइनल में जगह बनाने के लिए उनका मुकाबला वर्ल्ड नंबर-2 विक्टर एक्सेलसन से होगा। मेन्स डबल्स में सात्विकसाईराज रैंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की जोड़ी भी सेमीफाइनल में पहुंचने में कामयाब रही।
श्रीकांत ने वांगचेरोन को 44 मिनट में हराया
श्रीकांत करीब 15 महीने बाद किसी टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहुंचे हैं। इससे पहले आखिरी बार वे नवंबर, 2019 में हॉन्ग-कॉन्ग सुपर 500 टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहुंचे थे। श्रीकांत ने वांगचेरोन को 44 मिनट तक चले मुकाबले में 21-19, 21-15 से हराया।
वर्ल्ड नंबर-2 एक्सेलसन से होगा श्रीकांत का मुकाबला
अब वे सेमीफाइनल में पहली वरीयता प्राप्त और वर्ल्ड नंबर-2 डेनमार्क के विक्टर से भिड़ेंगे। यह इन दोनों के बीच 2019 इंडिया ओपन के बाद से पहली भिड़ंत होगी। विक्टर पिछले कुछ समय से शानदार फॉर्म में हैं।
सात्विक-चिराग ने 5वीं वरीयता प्राप्त जोड़ी को हराया
वहीं, सात्विक और चिराग की जोड़ी ने मेन्स डबल्स में पांचवीं वरीयता प्राप्त ओंग सिन और तियो ई यी की जोड़ी को 12-21 21-19 21-12 से हराया। अब सेमीफाइनल में सात्विक और चिराग का सामना छठी वरीयता प्राप्त डेनमार्क के किम अस्तरुप और एंडर्स स्कारुप रासमुसन से होगा। यह सात्विक और चिराग का नए कोच मैथियास बोए की कोचिंग में पहला टूर्नामेंट है।
सेमीफाइनल में ब्लिचफेल्ट से भिड़ेंगी सिंधु
इससे पहले वुमन्स सिंगल्स कैटेगरी में पीवी सिंधु भी सेमीफाइनल में पहुंच चुकी हैं। ओलिंपिक सिल्वर मेडलिस्ट सिंधु को फाइनल में पहुंचने के लिए चौथी वरीयता प्राप्त डेनमार्क की मिया ब्लिचफेल्ट को हराना होगा।