सामने आई Ford Ecosport SE की तस्वीर, पहले से ज्यादा मस्क्युलर, और एंडेवर जैसा लुक

सामने आई Ford Ecosport SE की तस्वीर, पहले से ज्यादा मस्क्युलर, और एंडेवर जैसा लुक


2021 Ford EcoSport की फोटो आई सामने.

इकाेस्पाेर्ट का नया SE वेरिएंट भारत में डीलरशिप तक आ चुका है. हाल ही में कंपनी ने भी अपने SE वर्जन काे लेकर इंस्टाग्राम पर एक प्राेमाे शेयर किया था जिसके बाद यह उम्मीद की जा रही है कि कंपनी जल्द ही इस वेरिंएट काे भारतीय सड़काे पर उतराने के लिए तैयार है.

नई दिल्ली. भारत में फाेर्ड की पसंदीदा काराें में एक Ford Ecosport जल्द ही अपने नए रूप में इस महीने लांच हाे सकती है. इस गाड़ी काे एक डीलर के पास स्पॉट किया गया. जिसमें यह पहले के मुकाबले ज्यादा मस्क्युलर नजर आ रही है और काफी हद तक इसका पीछे से लुक फाेर्ड की एंडेवर जैसा नजर आ रहा है. ईकाेस्पाेर्ट का ये नया वेरिएंट SE बताया जा रहा है जिसे कंपनी इस महीने लांच कर सकती है. मालूम हाे फाेर्ड अमेरिका की दिग्गज वाहन निर्माता कंपनियाें में से एक है और भारतीय कार बाजार में भी उसकी अच्छी पकड़ है. हालांकि कंपनी ने इस नए मॉडल की कीमत काे लेकर अभी कुछ भी खुलासा नहीं किया है. लेकिन इसमें कई छाेटे-बड़े बदलाव नजर आ रहे है. खबर यह है कि इकाेस्पाेर्ट का नया SE वेरिएंट भारत में डीलरशिप तक चुका है. हाल ही में कंपनी ने भी अपने SE वर्जन काे लेकर इंस्टाग्राम पर एक प्राेमाे शेयर किया था जिसके बाद यह उम्मीद की जा रही है कि कंपनी जल्द ही इस वेरिंएट काे भारतीय सड़काे पर उतराने के लिए तैयार है.

ये बदलाव किए कंपनी ने

जानकार बताते है कि नई Ford Ecosport के नए वर्जन में टेलगेट से स्पेय व्हील काे हटा दिया गया है, इसके साथ ही नए SE वेरिएंट में रियर में कंपनी ने बंपर का साइज भी बड़ा कर दिया है, फाेर्ड की बैजिंग काे भी सेंटर में कर दिया गया है जबकि नंबर प्लेट उसके नीचे ही हाेगी, रुफ रेल्स ब्लैक की जगह सिल्वर कलर में दी गई है. कहा जा सकता है कि पीछे से कार का लुक एंडेवर जैसा नजर आता है जो पहले के मुकाबले बेहद आकर्षक है.

ये भी पढ़े – सबसे ज्यादा बूट स्पेस वाली हैचबैक कारें, जिसमें रख सकते है जरूरत का सभी समान, जानें डिटेल्स

ऐसा हाे सकता है इंजन

क्याेंकि कंपनी ने अभी इंजन काे लेकर कुछ भी साफ नहीं किया है लेकिन जानकार बताते है कि फाेर्ड अपनी नई ईकाेस्पाेर्ट के नए मॉडल SE में दाे इंजन ऑप्शन देगी. पेट्राेल और डीजल दाेनाें वेरिएंट में यह 1.5 लीटर इंजन के साथ आ सकती है . डीजल में  100bhp की पावर और 215nm का टॉर्क ताे पेट्राेल में 122bhp और 149nm का टॉर्क रह सकता है. दाेनाें ही वेरिएंट में 5- स्पीड मैन्युअल ट्रांसमिशन ही दिया जा सकता है. बताया यह भी जा रहा है कि कंपनी इस कार काे इस महीने मार्च में हाेली पर भारतीय बाजार में उतार सकती है.








Source link