ग्वालियर में सिंधिया राजवंश की करीबी महिला ने ससुरालवालों के खिलाफ दहेज प्रताड़ना का मामला दर्ज कराया है. (सांकेतिक तस्वीर)
ग्वालियर का आंग्रे परिवार सिंधिया राजवंश के करीब है. सरदार संभाजी राव आंग्रे की पोती कात्यायनी ने ससुरालवालों के खिलाफ FIR कराई है. हालांकि, ससुराल पक्ष सालभर पहले ही उनके खिलाफ भी शिकायत दर्ज करा चुका है.
FIR में कात्यायनी ने बताया कि इंदौर निवासी अर्जुन काक के उनका विवाह हुआ था. शादी के बाद पति अर्जुन काक ने मकान बनने का बहाना बनाकर उन्हें मायके भेज दिया था. उनके परिवार ने अर्जुन से उनको ले जाने के लिए कहा तो अर्जुन और उसके परिवार ने आंग्रे परिवार की पुश्तैनी संपत्ति के रूप में घर में रखी 2 करोड़ की एंटीक रॉल्स रॉयस और एक फ्लैट की मांग की.
शादी से ही इनकार करता है काक परिवार
कात्यायनी ने बताया कि उनके परिवार के बार-बार मनाने पर भी अर्जुन और उनके पिता अनिल काक नहीं माने. इसके बाद बुधवार रात महिला थाने मे दहेज एक्ट में FIR दर्ज करवा दी. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. आपको बता दें कि अर्जुन काक ने भी ग्वालियर के विश्वविद्यालय थाना में कात्यायनी सहित उनके परिजनों पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज करवा रखा है. काक परिवार ने कात्यायनी द्वारा पेश किए गए मैरिज सर्टिफिकेट को फर्जी बताते हुए शादी होने से ही इनकार किया था.