सुनील गावस्कर भी पंत के कायल हुए, बोले- एंडरसन की गेंद पर ऐसे शॉट लगाए जैसे वो कोई स्पिनर हो

सुनील गावस्कर भी पंत के कायल हुए, बोले- एंडरसन की गेंद पर ऐसे शॉट लगाए जैसे वो कोई स्पिनर हो


ऋषभ पंत ने इंग्लैंड के खिलाफ अहमदाबाद टेस्ट में 115 गेंद में शतक लगाया. ये उनकी घर में पहली सेंचुरी है. ( PIC:AP)

पूर्व भारतीय कप्तान सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) भी ऋषभ पंत (Rishabh Pant) के इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट में शतक से काफी खुश हैं. उन्होंने कहा कि पंत ने बड़ी समझदारी से इस पारी को संवारा.

अहमदाबाद. इंग्लैंड के खिलाफ चौथे और आखिरी टेस्ट में जिस अंदाज में ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने बल्लेबाजी की, उसने खेल के पूर्व दिग्गजों को हैरान कर दिया. पंत ने दूसरे दिन न सिर्फ मुश्किल में फंसी टीम इंडिया को बाहर निकाला, बल्कि 101 रन की पारी खेलकर भारत की पकड़ मैच में मजबूत कर दी. पूर्व भारतीय कप्तान सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) भी उनकी बल्लेबाजी से काफी खुश हैं. उन्होंने कहा कि पंत अपने शतक के करीब होने के बाद भी डरकर नहीं खेल रहे थे. उन्होंने दूसरी नई गेंद से जेम्स एंडरसन (James Anderson) को इस तरह से खेला जैसे कोई स्पिनर गेंदबाजी कर रहा हो. इसका सबूत है कि उनका इस इंग्लिश गेंदबाज के खिलाफ खेला गया रिवर्स स्वीप शॉट.

गावस्कर ने इंडिया टुडे से आगे कहा कि पंत ने वाकई शानदार बल्लेबाजी की. मुझे ये देखकर बहुत खुशी हुई कि इस बार वो शतक से नहीं चूके. हालांकि, उन्हें इस बात का जरूर मलाल होगा कि वो शतक के फौरन बाद आउट हो गए. लेकिन इससे पहले वॉशिंगटन सुंदर के साथ सातवें विकेट के लिए 113 रन की पार्टनरशिप करते हुए भारत को मजबूत स्थिति में ला दिया.

पंत ने अपनी शतकीय पारी को बेहतर तरीके संवारा: गावस्कर
ये पूर्व भारतीय कप्तान पंत केवल पंत की आक्रामक बल्लेबाजी से ही खुश नहीं दिखे, बल्कि जिस अंदाज में उन्होंने पारी को संवारा उसे देखकर भी उन्हें अच्छा लगा. गावस्कर के मुताबिक, पंत ने शुरुआत में इंग्लैंड के गेंदबाजों को परखा और पिच के मिजाज को समझा और उसके बाद बेखौफ बल्लेबाजी की. पंत को ये पता था कि इंग्लैंड टीम को अपने ऑफ स्पिनर डॉम बेस पर उतना विश्वास नहीं था. वो केवल तीन गेंदबाजों (जेम्स एंडरसन, जैक लीच और बेन स्टोक्स) के अलावा जो रूट तक सीमित थे. शुरू में लीच पंत को परेशान कर रहे थे. स्टोक्स और एंडरसन को भी वो संभलकर खेल रहे थे. लेकिन जब उन्हें इस बात का यकीन हो गया कि पिच में बहुत ज्यादा कुछ नहीं है तो वो उन्होंने आक्रामक खेलना शुरू कर दिया.भारत ने 89 रन की बढ़त हासिल की

पंत के शतक के बदौलत भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ पहली पारी में 89 रन की बढ़त हासिल कर ली है. अभी भी सुंदर और अक्षऱ पटेल क्रीज पर मौजूद हैं. सुंदर 60 रन बनाकर खेल रहे हैं. तीसरे दिन का पहला सेशन जरूर मुश्किल होगा. लेकिन भारत पहली पारी में अगर 350 रन बना लेता तो इंग्लैंड के लिए मैच में वापसी मुश्किल हो जाएगी.








Source link