- Hindi News
- Local
- Mp
- Election Commissioner’s Instructions Collector Should Go Into Election Mode, Even Small Mistake In Election Process Will Not Be Forgiven
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
भोपाल10 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
राज्य निर्वाचन आयुक्त बीपी सिंह ने शनिवार को नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव की तैयारियों को लेकर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कलेक्टरों के साथ समीक्षा बैठक की।
- कहा, चुनाव संबंधी शिकायतों का 24 घंटे में निराकरण कर आयोग को सूचित करें
राज्य निर्वाचन आयुक्त बीपी सिंह ने कलेक्टरों को निर्देश दिए है कि वे इलेक्शन मोड में आ जाएं। निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान छोटी-छोटी खामियों को दूर कर लें। यदि छोटी सी गलती भी पाई जाती है तो माफ नहीं किया जाएगा। आयोग ने नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव एक साथ कराने की तैयारी की है।
बता दें कि राज्य निर्वाचन आयुक्त स्पष्ट कर चुके हैं कि कि 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं के दाैरान चुनाव नहीं कराए जाएंगे। प्रदेश में 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं 20 अप्रैल से 18 मई तक होंगी। इस हिसाब से देखें, तो चुनाव अप्रैल माह में होंगे या फिर मई के तीसरे सप्ताह में कराए जाएंगे।
आयुक्त बीपी सिंह ने शनिवार को नगरीय निकाय एवं पंचायत चुनाव की तैयारियों को लेकर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कलेक्टरों (जिला निर्वाचन अधिकारी) के साथ समीक्षा बैठक की। उन्होंने कहा कि रिटर्निंग ऑफिसर की नियुक्ति, नाम-निर्देशन पत्र प्राप्त करने के लिए स्थान का चयन, आयोग द्वारा जारी निर्देशों के अनुसार CCTV तथा वीडियो कैमरे की व्यवस्था, मतदान के गठन के लिए साफ्टवेयर में एंट्री और जिला स्तर पर क्रय की जाने वाली सामग्री की खरीदी तुरंत करें।
24 घंटे में हो शिकायतों का निराकरण
राज्य निर्वाचन आयुक्त ने सभी कलेक्टर्स को निर्देशित किया कि निर्वाचन के संबंध प्राप्त होने वाली सभी शिकायतों का निराकरण 24 घंटे के अंदर कर आयोग को सूचित करें। इसके लिए अलग सेल की स्थापना तथा जांच दल का गठन किया जाए। प्रशिक्षण के लिए 150% तथा मतदान दल के लिये रिजर्व सहित 120% अधिकारियों-कर्मचारियों की व्यवस्था करें।
कोविड गाईड लाईन का पालन सुनिश्चित हो
आयुक्त ने कहा कि आयोग द्वारा कोविड-19 के संबंध में जारी गाईड लाईन का पालन सुनिश्चित किया जाये। कोविड-19 के संक्रमण से बचाव के लिये आवश्यक सामग्री मध्यप्रदेश हेल्थ कार्पोरेशन द्वारा सीधे जिलों को दी जाएगी। सभी कलेक्टर आयोग द्वारा भेजे गए पत्रों एवं निर्देशों का अनिवार्य रूप से अध्ययन कर कार्यवाही करें। कलेक्टर तथा उप जिला निर्वाचन अधिकारी व्हाटस एप ग्रुप पर पोस्ट किए जा रहे मैसेज को प्रतिदिन जरूर देखें।
फैक्ट फाइल
नगरीय निकाय चुनाव
कुल मतदाता – 1 करोड़ 69 लाख 16 हजार 83
पुरूष – 86 लाख 81 हजार 912
महिला – 82 लाख 32 हजार 897
थर्ड जेंडर – 1274
पंचायत चुनाव
कुल मतदाता – 3 करोड़ 92 लाख 81 हजार 301
पुरूष – 2 करोड़ 2 लाख 45 हजार 823
महिला – 1 करोड़ 90 लाख 34 हजार 424
थर्ड जेंडर – 1054