6 दोस्तों ने एक साथ खरीदी Mahindra XUV 300, इस पर आनंद महिंद्रा ने कही ये बात

6 दोस्तों ने एक साथ खरीदी Mahindra XUV 300, इस पर आनंद महिंद्रा ने कही ये बात


6 दोस्तो ने खरीदी महिंद्रा की XUV300 कार आनंद महिंद्रा ने कहा धन्यवाद.

Anand Mahindrने AutoWheels India के एक ट्विट को रीट्वीट करते हुए कहा- जब कोई व्यक्ति कार खरीदता है तो वह अपनी पसंद की कार खरीदता है. लेकिन जब 6 दोस्त एक ही समय में एक ही कार का मॉडल खरीदते हैं, तो यह एक मूवमेंट बन जाता है.

नई दिल्ली. महिंद्रा एंड महिंद्रा के चेयरमैन आनंद महिंद्रा हमेशा ट्विटर पर सक्रिय रहते है और उनकी यही सक्रियता  लोगों का दिल जीत लेती है. आनंद महिंद्रा ने हालंही में 6 ऐसे दोस्तों को धन्यवाद कहा है जिन्होंने महिंद्रा की एक ही कार का मॉडल खरीदा है. इन सभी दोस्तों ने डिफर्रेंट कलर की XUV300 एसयूवी कार खरीदी है. जिसके बाद आनंद महिंद्रा ने इन सभी को धन्यवाद दिया है.

महिंद्रा ने अपने ट्विट में ये कहा – आनंद महिंद्रा ने AutoWheels India के एक ट्विट को रीट्वीट करते हुए कहा- जब कोई व्यक्ति कार खरीदता है तो वह अपनी पसंद की कार खरीदता है. लेकिन जब 6 दोस्त एक ही समय में एक ही कार का मॉडल खरीदते हैं, तो यह एक मूवमेंट बन जाता है. जिसके लिए महिंद्रा ने इन सभी 6 दोस्तों को धन्यवाद दिया है.

महिंद्रा ने  जनवरी 2021 में XUV300 के नए ऑटोमेटिक वेरिएंट को उतारा है. नई XUV 300 दिखने में बेहद ही आकर्षक और दमदार इंजन और W6 ट्रिम के साथ पेश की गई है. इसकी शुरुआती कीमत 9.95 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली ) है.

यह भी पढ़ें: Tata-Tesla डील पर सस्पेंस खत्म! टेस्ला के साथ मिलकर काम करने को लेकर TATA ने दी सफाई, कही ये बड़ी बात

नई XUV 300 एसयूवी के फीचर्स- ये एसयूवी नए ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन गियरबॉक्स W8 और W8 (O) वेरिएंट में भी उपलब्ध है. महिंद्रा ने इस एसयूवी में अपनी स्पेशल ब्लू सेंस प्लस कनेक्टेड टेक्नोलॉजी को भी शामिल किया है. कंपनी के अनुसार इस एसयूवी की बुकिंग शुरू की जा चुकी है. वही कंपनी इसकी जल्द ही डिलीवरी भी शुरू करने वाली है. ये नई एसयूवी दो कलर वेरिएंट के साथ मार्केंट में उतरी है जोकि डुअल टोन रेड और डुअल टोन एक्वामरीन कलर्स में उपलब्ध है.

यह भी पढ़ें: हुंडई की हैचबैक, सेंडान और SUV कारों पर मिल रही है 1.5 लाख रुपये की छूट, जानिए पूरा ऑफर

Mahindra XUV300 का इंजन- 1.2 लीटर का टर्बो चार्ज पेट्रोल इंजन है जो 109 Bhp की पावर और 200 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. इसके अलावा ये एसयूवी डीजल इंजन के साथ भी उपलब्ध है जो कि 1.5 लीटर की क्षमता के इंजन के साथ है. ये इंजन 115 bhp की पावर और 300 Nm का टार्क जेनरेट करता है.








Source link