6 दोस्तो ने खरीदी महिंद्रा की XUV300 कार आनंद महिंद्रा ने कहा धन्यवाद.
Anand Mahindrने AutoWheels India के एक ट्विट को रीट्वीट करते हुए कहा- जब कोई व्यक्ति कार खरीदता है तो वह अपनी पसंद की कार खरीदता है. लेकिन जब 6 दोस्त एक ही समय में एक ही कार का मॉडल खरीदते हैं, तो यह एक मूवमेंट बन जाता है.
महिंद्रा ने अपने ट्विट में ये कहा – आनंद महिंद्रा ने AutoWheels India के एक ट्विट को रीट्वीट करते हुए कहा- जब कोई व्यक्ति कार खरीदता है तो वह अपनी पसंद की कार खरीदता है. लेकिन जब 6 दोस्त एक ही समय में एक ही कार का मॉडल खरीदते हैं, तो यह एक मूवमेंट बन जाता है. जिसके लिए महिंद्रा ने इन सभी 6 दोस्तों को धन्यवाद दिया है.
When one person buys a car, it’s a personal passion. When six friends buy the same car model at the same time, it’s a movement! 😊 A big vote of thanks to all of you! https://t.co/xznBEpNL72
— anand mahindra (@anandmahindra) March 5, 2021
महिंद्रा ने जनवरी 2021 में XUV300 के नए ऑटोमेटिक वेरिएंट को उतारा है. नई XUV 300 दिखने में बेहद ही आकर्षक और दमदार इंजन और W6 ट्रिम के साथ पेश की गई है. इसकी शुरुआती कीमत 9.95 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली ) है.
नई XUV 300 एसयूवी के फीचर्स- ये एसयूवी नए ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन गियरबॉक्स W8 और W8 (O) वेरिएंट में भी उपलब्ध है. महिंद्रा ने इस एसयूवी में अपनी स्पेशल ब्लू सेंस प्लस कनेक्टेड टेक्नोलॉजी को भी शामिल किया है. कंपनी के अनुसार इस एसयूवी की बुकिंग शुरू की जा चुकी है. वही कंपनी इसकी जल्द ही डिलीवरी भी शुरू करने वाली है. ये नई एसयूवी दो कलर वेरिएंट के साथ मार्केंट में उतरी है जोकि डुअल टोन रेड और डुअल टोन एक्वामरीन कलर्स में उपलब्ध है.
यह भी पढ़ें: हुंडई की हैचबैक, सेंडान और SUV कारों पर मिल रही है 1.5 लाख रुपये की छूट, जानिए पूरा ऑफर
Mahindra XUV300 का इंजन- 1.2 लीटर का टर्बो चार्ज पेट्रोल इंजन है जो 109 Bhp की पावर और 200 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. इसके अलावा ये एसयूवी डीजल इंजन के साथ भी उपलब्ध है जो कि 1.5 लीटर की क्षमता के इंजन के साथ है. ये इंजन 115 bhp की पावर और 300 Nm का टार्क जेनरेट करता है.