Ind vs Eng: जीत के बाद विराट कोहली का बड़ा बयान, कहा- नहीं गिरेगा भारतीय क्रिकेट का स्‍तर

Ind vs Eng: जीत के बाद विराट कोहली का बड़ा बयान, कहा- नहीं गिरेगा भारतीय क्रिकेट का स्‍तर


जीत के बाद भारतीय कप्‍तान विराट कोहली और विकेटकीपर बल्‍लेबाज ऋषभ पंत (फोटो क्रेडिट: एपी )

इंग्‍लैंड के खिलाफ सीरीज में मिली जीत के बाद भारतीय कप्‍तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने कहा कि वो चेन्‍नई में टीम की वापसी से अधिक खुश थे

नई दिल्‍ली. विराट कोहली की अगुआई में टीम इंडिया (Team India) ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (Wolrd test Championship) के फाइनल में जगह बना ली है. भारत का मुकाबला अब 18 से 22 जून तक लॉर्ड्स में होने वाले फाइनल में न्यूजीलैंड से होगा. टीम इंडिया ने चौथे टेस्ट (India vs England) में इंग्लैंड को पारी और 25 रन से हराया. इसके साथ टीम ने सीरीज पर 3-1 से कब्जा कर लिया. चौथे टेस्‍ट में एक समय मेहमान टीम हावी होती दिख रही थी.
चेतेश्‍वर पुजारा, विराट कोहली जैसे अनुभवी खिलाड़ियों के जल्‍द ही आउट होने से टीम दबाव में आ गई थी, मगर ऋषभ पंत (101) और वाशिंगटन सुंदर (96) ने पहली पारी को बखूबी संभाला और फिर इसके बाद अक्षर पटेल और आर अश्विन ने गेंद से कमाल किया.

भारतीय क्रिकेट के लिए अच्‍छे संकेत : विराट कोहली

जीत से उत्‍साहित भारतीय कप्‍तान विराट कोहली ने कहा कि चेन्‍नई में टीम इंडिया की वापसी से वे अधिक उत्‍साहित थे. पहले मैच से इंग्‍लैंड ने हमें पछाड़ दिया था. कोहली ने कहा कि टॉस ने अहम भूमिका निभाई. हमने अधिक उत्‍साह से गेंदबाजी और फील्डिंग की. इसीलिए वापसी की अधिक खुशी है. हमारा बेंच स्‍ट्रेंथ काफी मजबूत है और यह भारतीय क्रिकेट के लिए अच्‍छे संकेत हैं. जब बदलाव होगा तो भारतीय क्रिकेट का स्‍तर नहीं गिरेगा. ऋषभ पंत और वाशिंगटन सुंदर की साझेदारी ने मैच को  महत्‍तपूर्ण मोड़ दिया. भारतीय कप्‍तान ने कहा कि चेन्‍नई में पहले टेस्‍ट मैच में मिली हार के बाद हमने हमारी बॉडी लैंग्‍वेज चुनी. इंटरनेशनल क्रिकेट में सभी टीम शानदार है और हमें उन्‍हें घर पर भी हराने के लिए कड़ी मेहनत करने की जरूरत है.भारत की नहीं कर पाए बराबरी : जो रूट

हार के बाद इंग्‍लैंड के कप्‍तान जो रूट ने कहा कि पहला मैच काफी सकारात्‍मक रहा. आखिरी के तीन मैचों में हम भारत की बराबरी नहीं कर पाए. रूट ने कहा कि इस अनुभव और इस सीरीज से हमें सीखते रहने और बेहतर होने की जरूरत है. हमें आगे बढ़ने की जरूरत है. रूट ने कहा कि कुछ जगहों पर भारत ने मैच में अपनी पकड़ बना ली थी और हम नहीं कर पाए.

यह भी पढ़ें : 

IND vs ENG: पहले T20 वर्ल्ड कप के बाद पहले WTC का फाइनल जीतने उतरेगी टीम इंडिया

छोटे से करियर में 2 बार भारत की ‘सुंदर’ जीत के हीरो बने वॉशिंगटन, ऐसे बने बॉलिंग ऑलराउंडर से बल्लेबाज

जब मुकाबले में हमने वापसी की, उस समय वाशिंगटन सुंदर और ऋषभ पंत ने शानदार बल्‍लेबाजी की. हम जिस तरह से चाहते थे, वैसे रन भी नहीं बना पाए और भारत ने हमें पीछे छोड़ दिया. भारत को वर्ल्‍ड टेस्‍ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने की बधाई देते हुए जो रूट ने कहा कि भविष्‍य में इन परिस्थितियों में हम अच्‍छा कर सकते हैं . उन्‍होंने कहा कि यह अहम है कि हमें हमारे प्‍लेयर्स को आराम देने के बारे में देखना होगा.








Source link