IND vs ENG: टीम इंडिया ने चौथे टेस्ट में गाड़ा झंडा, इंग्लैंड को पारी और 25 रन से दी मात, सीरीज पर भी 3-1 से कब्जा

IND vs ENG: टीम इंडिया ने चौथे टेस्ट में गाड़ा झंडा, इंग्लैंड को पारी और 25 रन से दी मात, सीरीज पर भी 3-1 से कब्जा


नई दिल्ली: भारत ने इंग्लैंड को सीरीज के आखिरी टेस्ट मैच में पारी और 25 रनों से मात दी है. इस जीत के साथ भारत ने 3-1 इस सीरीज को अपने नाम किया है. इंग्लैंड ने सीरीज का पहला टेस्ट मैच 227 रनों से जीता. इसके बाद भारत ने दूसरा मैच 317 रनों से जीता, जबकि तीसरे टेस्ट मैच में भारत ने इंग्लैंड को 10 विकेट से मात दी.

अश्विन-अक्षर के आगे इंग्लैंड ने टेके घुटने

सीरीज के चौथे टेस्ट मैच की दूसरी पारी में इंग्लैंड की टीम ने अक्षर पटेल और रविचंद्रन अश्विन के सामने घुटने टेक दिए. अश्विन-अक्षर ने इन दूसरी पारी में इंग्लैंड के सारे 10 विकेट अपने नाम किए. अश्विन और अक्षर ने दूसरी पारी में 5-5 विकेट लिए. पूरी सीरीज की बात करें तो अश्विन ने इस सीरीज में 32 विकेट चटकाएं हैं, जबकि अक्षर 27 विकेट लेने में कामयाब रहे हैं.

पंत-सुंदर का शानदार खेल

सीरीज के आखिरी टेस्ट मैच में ऋषभ पंत और वाशिंगटन सुंदर ने शानदार खेल दिखाया. ऋषभ ने भारत की पहली पारी में 101 रनों की शानदार शतकीय पारी खेली. जबकि सुंदर ने नाबाद 96 रन बनाए. पंत और सुंदर की बेहतरीन पारियों के बदौलत भारत पहली पारी में इंग्लैंड के ऊपर बड़ी लीड लेने में कामयाब रहा था.

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में बनाई जगह

इंग्लैंड को चार मैच की सीरीज में 3-1 से मात देते ही वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बना ली है. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने के लिए भारत को इस सीरीज को 4-0, 3-1 या 2-1 से जीतने की जरूरत थी. भारत अब जून में लॉर्ड्स के मैदान पर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में न्यूजीलैंड का सामना करेगा.

 





Source link