IND VS ENG: पहला टेस्ट मैच जीतने के बाद भी सीरीज क्यों हार गया इंग्लैंड? (PIC : AFP)
India vs England: टेस्ट सीरीज में जो रूट के अलावा कोई और बल्लेबाज अपना कमाल नहीं दिखा सका, इंग्लैंड ने 1-3 से सीरीज गंवाई
इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने शनिवार को भारत के खिलाफ चौथे टेस्ट मैच और सीरीज को गंवाने के बाद कहा कि उनकी टीम के पास मैच पर पकड़ बनाने का मौका था लेकिन वे इसे भुनाने में नाकाम रहे. रूट ने कहा, ‘ हमारे पास मैच को अपने पक्ष में करने का मौका था लेकिन हम ऐसा करने में नाकाम रहे. भारत इस मामले में पिछले तीन मैचों में हमसे बेहतर रहा और उन्हें इसका श्रेय मिलना चाहिए.’ रूट ने कहा, ‘ श्रृंखला को ऐसे खत्म करना हमारे लिए निराशाजनक रहा है लेकिन हमें एक टीम के रूप में आगे बढ़ना होगा.’
इंग्लैंड की हार की बड़ी वजहें
इंग्लैंड की हार की सबसे बड़ी वजह उनके बल्लेबाजों की स्पिन के खिलाफ नाकामी रही. जो रूट समेत इंग्लैंड के सभी बल्लेबाज अश्विन और अक्षर पटेल की फिरकी के आगे नाचते दिखे. बेन स्टोक्स, जॉनी बेयरस्टो, डोम सिब्ली से लेकर ऑली पोप तक सभी बल्लेबाज स्पिन को पड़ने में नाकाम रहे और इंग्लैंड को इसकी कीमत हार से चुकानी पड़ी. सिर्फ जो रूट ने 4 टेस्ट में 46 की औसत से 368 रन बनाए, वहीं दूसरे बल्लेबाजों में बेन स्टोक्स के अलावा कोई और बल्लेबाज 200 रन भी नहीं बना सका. बटलर, स्टोक्स, लॉरेंस का औसत 30 से कम रहा और ऑली पोप, डोम सिब्ली ने तो 20 से भी कम औसत से रन बनाए.इंग्लैंड के स्पिनर भी नाकाम
इंग्लैंड के बाएं हाथ के स्पिनर जैक लीच ने 4 टेस्ट मैच में 18 विकेट लिये लेकिन डोम बेस बुरी तरह नाकाम रहे. इस ऑफ स्पिनर ने 2 टेस्ट मैच में सिर्फ 5 विकेट चटकाए जबकि पिच स्पिनर्स के मुफीद थी. बेस की लाइन और लेंग्थ बेहद खराब रही. जिसका भारतीय बल्लेबाजों ने जमकर फायदा उठाया.
IND VS ENG: पहले टेस्ट मैच में हार के बावजूद 3-1 से सीरीज जीता भारत, ये रहे जीत के 5 हीरो
इंग्लैंड ने टीम में किया जरूरत से ज्यादा रोटेशन
इंग्लैंड की टीम को आगे काफी ज्यादा सीरीज खेलनी हैं इसलिए वो लगातार अपने खिलाड़ियों को आराम देता रहता है लेकिन भारत के खिलाफ सीरीज में उनकी ये रणनीति घातक साबित हुई. इंग्लैंड की रोटेशन पॉलिसी ने भारत को बहुत फायदा पहुंचाया. मोइन अली, जोस बटलर और ऑली स्टोन ने 1-1 मैच खेला. आर्चर ने भी 2 ही मैच खेले. ब्रॉड और बेयरस्टो को भी 2-2 मैचों में मौका मिला. (भाषा के इनपुट के साथ)