सुंदर ने दिसंबर 2017 में श्रीलंका के खिलाफ इंटरनेशनल क्रिकेट में वनडे और टी20 में डेब्यू किया था. उस वक्त सुंदर की उम्र 18 साल 69 दिन थी. भारत की तरफ उन्होंने अब तक 26 टी20, 1 वनडे और चार टेस्ट मैच खेले हैं. इसमें सुंदर ने क्रमश: 21, 1 और छह विकेट लिया है. (फोटो-AP)