Kabira की इलेक्ट्रिक बाइक 4 दिन में 5 हजार यूनिट बिकी, जानिए लोगों को क्यों आ रही है पसंद

Kabira की इलेक्ट्रिक बाइक 4 दिन में 5 हजार यूनिट बिकी, जानिए लोगों को क्यों आ रही है पसंद


ये इलेक्ट्रिक बाइक सिर्फ 3.3 सेकेंड में ही 40 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार पकड़ सकती है.

KM 4000 मॉडल की कीमत 1,36,990 रुपये (एक्स-शोरूम, गोवा) और KM 3000 की कीमत 1,26,990 रुपये(एक्स-शोरूम, गोवा) है. कंपनी ने इस बाइक को चुनिंदा शहरों में ही लॉन्च किया है

नई दिल्ली. गोवा की स्टार्टअप कंपनी Kabira Mobility ने भारतीय बाजार में अपनी इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल उतारी है जो की लोगों को काफी पसंद आ रही है. कंपनी ने कुछ दिनों पहले ही भारत के बाजार में अपनी इलेक्ट्रिक बाइक के दो मॉडल KM 3000 और KM 4000  को लॉन्च किया है. लॉन्च होने के 4  दिन के अंदर ही कंपनी ने इसके 5,000  यूनिट्स बेच दिए हैं. तो आइये जानते हैं क्यों इतनी पसंद आ रही है ये नई इलेक्ट्रिक बाइक.

फास्टेस्ट इलेक्ट्रिक बाइक KM400 – Kabira की KM400 वर्तमान में उपलब्ध सभी इलेक्ट्रिक बाइक्स में  सबसे फास्टेस्ट इलेक्ट्रिक बाइक है. Kabira की इस इलेक्ट्रिक बाइक में 4.4kWh की क्षमता की बैटरी और 8kW का इलेक्ट्रिक मोटर इस्तेमाल किया है. कंपनी ने इसमें दो ड्राइविंग मोड्स दिए हैं. इसके इको ड्राइविंग मोड में बाइक 150  KM की ड्राइविंग रेंज देती है वहीँ इसके स्पोर्ट्स मोड में ये बाइक 90  KM की ड्राइविंग रेंज प्रदान करती है. ये इलेक्ट्रिक बाइक सिर्फ 3.3 सेकेंड में ही 40 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार पकड़ सकती है और इसकी टॉप स्पीड 120 KM प्रतिघंटा है. 

यह भी पढ़ें: बड़े परिवार के हिसाब से खरीदना चाहते है कार, तो ये 7 SUV है बेस्ट ऑप्शन

कैसी KM3000 इलेक्ट्रिक बाइक – कंपनी ने इस बाइक में 4kWh की क्षमता की बैटरी और 6 kWh की क्षमता वाले BLDC इलेक्ट्रिक मोटर का इस्तेमाल किया है. कंपनी के अनुसार इस बाइक की ड्राइविंग रेंज KM 400 से कम है. इस बाइक की रेंज इको मोड में 120 किलोमीटर है और स्पोर्ट्स मोड में ये बाइक 60 किलोमीटर की रेंज देती है. ये बाइक 0 से 40 किलोमीटर की स्पीड महज 3.3 सेकंड में प्राप्त कर लेती है. बाइक को फुल चार्ज होने में साढ़े 6 घंटे लगते है और 50 मिनट में बाइक 80% चार्ज हो जाती है. लुक और फीचर्स – कंपनी ने इन दोनों बाइक को स्पेशल स्पोर्टी लुक दिया है. KM 4000 नेक्ड बाइक है और 147 किलोग्राम वजन है, वही  KM 3000 का वजन 138 किलोग्राम है. कंपनी ने LED लाइटिंग के साथ ब्लूटूथ कनेक्टिविटी जैसा फीचर्स भी दिया है, जिससे आप अपने स्मार्टफोन को भी कनेक्ट कर सकते है. 

यह भी पढ़ें: 2021 रॉयल एनफील्ड Classic 350 जल्द होगी लॉन्च, जानें कितना होगा बदलाव

Kabira इलेक्ट्रिक बाइक की कीमत – KM 4000 मॉडल की कीमत 1,36,990 रुपये (एक्स-शोरूम, गोवा) और KM 3000 की कीमत 1,26,990 रुपये(एक्स-शोरूम, गोवा) है. कंपनी ने इस बाइक को चुनिंदा शहरों में ही लॉन्च किया है, जिसमे दिल्ली, मुंबई, अहमदाबाद, पुणे, हैदराबाद, बेंगलुरु, चेन्नई, गोवा और धारवाड़ शामिल हैं. कंपनी जल्द ही इस बाइक को देश के अन्य शहरों में भी बिक्री के लिए उपलब्ध कराएगी.








Source link