राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कहा कि ऐसे में ज्यूडिशियल एकेडमी के उद्देश्य, उनके कार्यपालन के साथ ही कोविड काल मे डिजिटल तकनीक का उपयोग कर न्यायाधीश को तैयार करना काबिले तारिफ है. इसी कड़ी में देश के न्यायालयों के अंदर 76 लाख मामलों की सुनवाई डिजिटल माध्यमो का उपयोग करते हुए न्याय दिलाना, विधि का सही अर्थ उजागर करता है.