Sri Lanka vs West Indies: क्रिस गेल-पोलार्ड हुए फेल, श्रीलंका ने वेस्टइंडीज को 43 रनों से हराया

Sri Lanka vs West Indies: क्रिस गेल-पोलार्ड हुए फेल, श्रीलंका ने वेस्टइंडीज को 43 रनों से हराया


वेस्टइंडीज के कप्तान कायरन पोलार्ड दूसरे टी20 में सिर्फ 13 रन बना सके (PIC: AFP)

Sri Lanka vs West Indies: 18 महीने बाद इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी करने वाले क्रिस गेल लगातार दूसरे मैच में फ्लॉप रहे और 16 रन बनाकर आउट हो गए.

 ळनई दिल्ली. एंटीगुआ में खेले गए दूसरे टी20 मैच में श्रीलंका ने वेस्टइंडीज को 43 रनों से हरा दिया. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने वाली श्रीलंकाई टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में छह विकेट खोकर 156 रन बनाए. लक्ष्य का पीछा करने उतरी कैरेबियाई टीम 18.4 ओवरों में 117 रन पर ऑलआउट हो गई. श्रीलंका के जीत के हीरो वनिंदु हसरंगा रहे जिन्होंने तीन विकेट लेने के अलावा 19 रनों की ताबड़तोड़ पारी भी खेली.

इस मैच में 18 महीने बाद इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी करने वाले क्रिस गेल लगातार दूसरे मैच में फ्लॉप रहे और 16 रन बनाकर आउट हो गए. वहीं पिछले मैच में एक ओवर में छह छक्के जड़ने वाले वेस्टइंडीज के कप्तान कायरन पोलार्ड भी 15 गेंदों पर सिर्फ 13 रन ही बना सके. श्रीलंका की ओर से वनिंदु हसरंगा और लक्षण संकदन ने तीन-तीन और जबकि दुश्मांथा चमीरा ने दो विकेट लिए. पिछले मैच में छह छक्के खाने वाले अकिला धनंजय ने शानदार वापसी करते हुए चार ओवर में सिर्फ 13 रन देकर एक सफलता हासिल की.








Source link