अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस: भोपाल में सोमवार सुबह 10 बजे से लाल परेड मैदान की ओर जाने वाले रास्ते पर ट्रैफिक परिवर्तित मार्ग पर चलेगा, कार्यक्रम के पूरे होने तक यही व्यवस्था रहेगी

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस: भोपाल में सोमवार सुबह 10 बजे से लाल परेड मैदान की ओर जाने वाले रास्ते पर ट्रैफिक परिवर्तित मार्ग पर चलेगा, कार्यक्रम के पूरे होने तक यही व्यवस्था रहेगी


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Bhopal
  • International Women’s Day; Roads Lal Parade Ground Road Closed From 10 Am On Monday In Bhopal, Chief Minister Shivraj Singh Chauhan Will Be The Chief Guest

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

भोपाल38 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

भोपाल के लाल परेड मैदान की तरफ जाने वाले रास्तों पर सोमवार सुबह 10 बजे से ट्रैफिक बदले हुए मार्ग पर चलेगा। – प्रतीकात्मक फोटो

  • लाल परेड मैदान के मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में महिलाओं के लिए विशेष कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे

लाल परेड मैदान के मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर विशेष कार्यक्रम सोमवार सुबह से शुरू हो जाएंगे। इसके चलते सोमवार सुबह 10 बजे से इस ओर आने-जाने वाले रास्तों पर ट्रैफिक परिवर्तित मार्ग पर चलाया जाएगा। ट्रैफिक पुलिस ने पार्किंग एवं डायवर्सन व्यवस्था जारी की है। यह व्यवस्था कार्यक्रम की समाप्ति तक रहेगी। हालांकि सिर्फ आकस्मिक स्थिति में जाने वाले व्यक्ति नजदीकी मार्ग का उपयोग कर सकेंगे।

लोगों इस मार्ग का कर सकेंगे उपयोग

रोशनपुरा से भारत टॉकीज की ओर जाने वाले दो पहिया एवं चार पहिया वाहन बाणगंगा, मछलीघर, खटलापुरा, PHQ तिराहा, लिली टॉकीज होते हुए भारत टॉकीज की ओर जा सकेंगे।

रोशनपुरा से रेल्वे स्टेशन, बस स्टैंड की ओर जाने वाली मिनी बसें एवं बड़ी बसें अपैक्स बैंक, लिंक रोड नंबर-1 से होते हुए बोर्ड ऑफिस चौराहा, मैदा मिल, जिंसी धर्मकॉटा, ऐशबाग फाटक से होकर भारत टॉकीज होते हुए चलेंगी।

भारत टॉकीज से रोशनपुरा की ओर जाने वाले दो पहिया एवं चार पहिया वाहन लिली टॉकीज PHQ तिराहा, खटलापुरा, मछलीघर, बाणगंगा, होते हुए रोशनपुरा की ओर आ सकेंगे।

बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन से TT नगर, न्यूमार्केट की ओर आने वाली मिनी बसें एवं बड़ी बसें भारत टॉकीज से होते हुए ऐशबाग फाटक, पुल बोगदा, जिंसी धर्मकॉटा, मैदा मिल, बोर्ड ऑफिस चौराहे से लिंक रोड नंबर-1 होते हुए जा सकेंगी।

कार्यक्रम में आने वालों के लिए मार्ग

राजगढ़-ब्यावरा से आने वाले वाहन मुबारकपुर, गांधीनगर ,लालघाटी, VIP रोड, रेतघाट, पॉलीटेक्निक चौराहा, गांधी पार्क तिराहा, कंट्रोल रूम के मार्ग से होते हुए विजय द्वार से लाल परेड ग्राउंड में प्रवेश कर सकेगें।

सीहोर/देवास से आने वाले वाहन बैरागढ, लालघाटी, VIP रोड, रेतघाट, पॉलीटेक्निक चौराहा गांधी पार्क तिराहा, कंट्रोल रूम के मार्ग से होते हुए विजय द्वार से लाल परेड ग्राउंड में प्रवेश कर सकेगें।

विदिशा से आने वाले वाहन चौपड़ा कला, भानपुर, अयोध्या नगर, रत्नागिरी, पिपलानी पंप तिराहा, महात्मा गांधी चौराहा, गोविंदपुरा टर्निंग, चेतक ब्रिज, ज्योति टॉकिज चौराहा बोर्ड ऑफिस चौराहा बल्लभवन रोटरी, जेल मुख्यालय तिराहा, कंट्रोल रूम के मार्ग से होते हुए विजय द्वार से लाल परेड ग्राउंड में प्रवेश कर सकेगें।

होशंगाबाद की ओर से आने वाले वाहन मिसरोद, RRL तिराहा, हबीबगंज, ISBT बस स्टैंड, गोविंदपुरा टर्निंग, चेतक ब्रिज, ज्योति टॉकिज चौराहा, बोर्ड ऑफिस चौराहा, बल्लभवन रोटरी, जेल मुख्यालय तिराहा, कंट्रोल रूम के मार्ग से होते हुए विजय द्वार से लाल परेड ग्राउंड में प्रवेश कर सकेगें।

पार्किग व्यवस्था

कार्यक्रम में भाग लेने वाले वाहन बस/मिनी बस विजय द्वार से प्रवेश कर हॉर्स राइडिग ग्राउंड, लाल परेड मैदान में पार्क कर सकेंगे, तथा जीप/कार विजय द्वार से प्रवेश कर स्टैच्यू तिराहा से होकर बैंड स्कूल के सामने पार्क कर सकेगें। इसी प्रकार मिडिया के वाहनों की पार्किग पुलिस बैंड स्कूल के पास सांस्कृतिक मंच के सामने रहेगी। VIP वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों के वाहन मोतीलाल नेहरू स्टेडियम के कांच गेट के सामने सीमेंट पार्किग में पार्क हो सकेंगे।

ट्रैफिक में परेशानी होने पर यहां संपर्क करें

ट्रैफिक से जुड़ी किसी भी प्रकार परेशानी होने पर ट्रैफिक पुलिस के हेल्प लाईन नंबर : 0755-2677340, 2443850 पर कॉल कर सकते हैं।

खबरें और भी हैं…



Source link