कोरोना का कहर: तेजी से फैलते संक्रमण वाला 6वां राज्य बना मप्र, 5 दिन में बढ़े 1981 मरीज

कोरोना का कहर: तेजी से फैलते संक्रमण वाला 6वां राज्य बना मप्र, 5 दिन में बढ़े 1981 मरीज








LOAD MORE


भोपाल. महाराष्ट्र, तमिलनाडु, कनार्टक, पंजाब और गुजरात के बाद मप्र देश का छठवां राज्य बन गया है जहां कोरोना का संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है. तीन दिन से यहां लगातार 400 से ज्यादा नए संक्रमित मिले हैं. मार्च के पांच दिन में यहां 1981 नए संक्रमित बढ़े हैं. प्रदेश में एक्टिव केस भी 3457 हो गए हैं. सर्वाधिक 1330 एक्टिव केस इंदौर में हैं, जबकि भोपाल में 598 हैं. 23 मार्च को प्रदेश में 2157 संक्रमित थे. 10 दिन में एक्टिव केस में 1306 मरीजों का इजाफा हुआ है. वहीं, भोपाल में शनिवार को कोरोना के 104 नए मरीज मिले हैं. चार दिन में यहां 376 संक्रमित मिल चुके हैं. कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए कलेक्टर अविनाश लवानिया ने शहर के सभी 90 हुक्का लाउंज पर शनिवार से प्रतिबंध लगा दिया. प्रशासन का तर्क है कि होटल, रेस्त्रां, बार में बड़ी संख्या युवा जाते हैं और एक ही हुक्के का कई लोग उपयोग करते हैं, इससे संक्रमण का खतरा बढ़ जाता है.





Source link