दोस्तों ने दोस्त को उतारा मौत के घाट: खेत में कर रहे थे पार्टी, विवाद होने पर दोस्त के सिर में मारा सिलबट्टा, मौके पर तोड़ा दम, आरोपी गिरफ्तार

दोस्तों ने दोस्त को उतारा मौत के घाट: खेत में कर रहे थे पार्टी, विवाद होने पर दोस्त के सिर में मारा सिलबट्टा, मौके पर तोड़ा दम, आरोपी गिरफ्तार


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Sagar
  • Were Partying In The Field, Silbatta Struck In The Head Of A Friend Due To A Dispute, Broke On The Spot, Accused Arrested

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

सागर5 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

बंडा पुलिस मामले की जांच कर रही है।

  • बंडा थाना क्षेत्र के सलैया गांव का मामला
  • हत्या के बाद भागने की फिराक में थे दोनों आरोपी, सागर बस स्टैंड से गिरफ्तार

बंडा थाना क्षेत्र के सलैया गांव में दो दोस्तों ने अपने दोस्त को ही मौत के घाट उतार दिया। खेत पर पार्टी करते समय हुई मामूली कहासुनी में दोनों दोस्तों ने बालचंद जैन के सिर में मसाला पीसने वाला सिलबट्टा उठाकर मार दिया। इससे बालचंद ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। हत्या के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। परिवार वालों की शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी तलाश की और बस स्टैंड से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बताया कि आरोपियों से पूछताछ चल रही है। बंडा थाना TI ने बताया कि सलैया गांव का रहना वाला बालचंद जैन (45) अपने दो दोस्तों गांव में ही रहने वाले जयपाल राजपूत और बकपुरा गांव के दीपक लोधी के साथ खेत में पार्टी मनाने गया था। दोनों दोस्त बालचंद को घर से बुलाकर अपने साथ ले गए। वहां तीनों के बीच किसी बात को लेकर कहा-सुनी हो गई। तो गुस्से में आकर जयपाल और दीपक ने मसाला पीसने वाला सिलबट्टा उठाकर बालचंद के सिर में मारा दिया। खून अधिक बहने से बालचंद की मौके पर ही मौत हो गई और आरोपी भाग गए। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। परिवार वालों की शिकायत पर पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू की तो आरोपी सागर बस स्टैंड से गिरफ्त में आ गए। दोनों आरोपी सागर से भागने की फिराक में थे। TI ने बताया कि दोनों से पूछताछ चल रही है। ऐसा संदेह है कि बालचंद का दीपक की पत्नी के साथ प्रेम-प्रसंग चलता था। जिसको लेकर हत्या की गई है, लेकिन अभी तक हत्या का कारण स्पष्ट नहीं हुआ है।

खबरें और भी हैं…



Source link