नपा मवेशियों की नहीं कर रही व्यवस्था: हर ब्लॉक में दो गोशाला, इसके बाद भी सड़कों पर घूम रहे मवेशी

नपा मवेशियों की नहीं कर रही व्यवस्था: हर ब्लॉक में दो गोशाला, इसके बाद भी सड़कों पर घूम रहे मवेशी


Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

होशंगाबाद4 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

होशंगाबाद। कृषि उपज मंडी के पीछे इंडस्ट्रियल एरिया की सड़कों पर घूमते मवेशी।

सरकार ने हर ब्लॉक में दो गोशाला शुरू कर दी है। इसके बाद भी सड़कों से मवेशी कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं। वहीं शहर में भी कई निजी संस्थाएं गोशाला संचालन का काम कर रही हैं। इसके बाद भी नगर से आवारा मवेशियों की तादाद कम नहीं हो रही है। पशुपालक भी अपने मवेशियों को सड़कों पर छोड़ने रहे हैं। इसके चलते सड़कों पर मवेशी जाम लगाए खड़े रहते हैं।

इससे यातायात बाधित होता ही है, साथ ही लोग भी दुर्घटना का शिकार हाे रहे है। नगर पालिका का अमला इन पशुपालकों पर कार्रवाई और मवेशियों को पकड़ने की कार्रवाई नहीं कर रहा है। जिसके चलते नागरिकों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। शहर में आवारा मवेशियों के अलावा सुअर, कुत्ते अन्य जानवर भी परेशानी का सबब बने हुए हैं पर नगर पालिका प्रशासन इसको लेकर कोई कड़ी कार्रवाई नहीं कर रहा है।

ये हैं इनके जिम्मेदार

नपा और पशुपालक
क्यों: नगर पालिका प्रशासन और पशुपालक मवेशियों को सड़क पर आने से रोकने में नाकाम हो रहा है। नगर पालिका प्रशासन पकड़ने की कार्यवाही नहीं कर रहा है । वहीं पशुपालक घर के अंदर मवेशियों को रखने की बजाय सड़कों पर छोड़ने का काम कर रहे हैं ।

^मवेशियों को सड़कों से हटाने की कार्यवाही होगी इसके लिए प्लान तैयार किया जा रहा है। पशुपालकाें से भी कहा जा रहा है कि वे मवेशी पकड़ कर घर में ही रखें।
-सीएमओ माधुरी शर्मा

खबरें और भी हैं…



Source link