Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
इंदौर8 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
इंदौर उज्जैन रोड पर कार्यवाही
सीधी बस हादसे के बाद पूरे प्रदेश में परिवहन विभाग का अमला चैकिंग अभियान में लगा हुआ है। इस चैकिंग अभियान में इंदौर परिवहन विभाग के अधिकारी भी पीछे नहीं हैं। प्रतिदिन चैकिंग अभियान में अनियमितता पाए जाने वाली बसों के साथ ओवरलोड बसों पर कार्रवाई की जा रही है। इसके पश्चात भी कई बस चालक बसों में क्षमता से अधिक सवारी बैठाकर कोविड-19 के नियम की धज्जियां उड़ा रहे हैं। जबकि कोविड-19 ने इंदौर में फिर से पैर पसार लिए हैं।
रविवार सुबह ARTO निशा चौहान उज्जैन रोड स्थित बारौली टोल टैस नाके पर पहुंची और एक-एक बस रोक कर जांच की। इस चैकिंग अभियान में सुबह 11 बजे तक 12 बसें ओवर लोड पाई गईं। वहीं रॉयल ट्रेवल्स की बस चेक की तो उस पर 70 हजार रुपए टैक्स बकाया निकला। बस को जब्त कर लिया गया है।
ARTO निशा चौहान ने बताया कि हमारा चैकिंग अभियान प्रतिदिन चल रहा है। हम अनियमितता पाई जाने वाली बसों और ओवर लोड बसों पर कार्रवाई कर रहे हैं। ऐसे बस संचालकों को नोटिस दिए जा रहे हैं ताकि इनके परमिट निरस्त किए जा सकें, क्योकि सभी बस संचालकों को सख्त निर्देश दे रहे हैं कि क्षमता से अधिक यात्री अपनी बसों में ना बिठाए अन्यथा कार्रवाई की जाएगी। इसके पश्चात भी कई बस संचालक बसों में क्षमता से अधिक यात्री बैठा रहे हैं।
उज्जैन इंदौर रोड पर अधिकतर बसें उन दबंगों की चलती है जिनकी पैठ सरकार तक है, इसलिए इस रूट पर परिवहन और पुलिस का चैकिंग अभियान कम ही चलता है। हालांकि ARTO निशा चौहान ने बता दिया कि अगर कोई भी बस संचालक नियम विरुद्ध अपनी बसें चलाएगा तो उस पर कार्रवाई की जाएगी, चाहे वह कितना भी दबंग क्यों ना हो, कानून सबके लिए बराबर है।