एलेक्स हर्टली ने इंग्लैंड की हार पर ट्वीट किया था (फोटो क्रेडिट: Alexandra Hartley instagram)
इंग्लैंड की महिला क्रिकेटर एलेक्स हार्टली ने कहा कि रोरी बर्न्स के कमेंट के बाद बवाल मचा. बर्न्स के इस कमेंट को बेन स्टोक्स और जेम्स एंडरसन ने भी लाइक किया था
इसके बाद रोनी बर्न्स ने एलेक्स को जवाब देते हुए ट्वीट किया कि निराश करने वाला ट्वीट, जब हमारी टीम महिला क्रिकेट को काफी सपोर्ट करती हैं. हालांकि बर्न्स ने बाद में इस ट्वीट को डिलीट कर दिया था. बर्न्स के इस कमेंट को बेन स्टोक्स और जेम्स एंडरसन ने भी लाइक किया था. हालांकि इसके बाद एलेक्स सोशल मीडिया पर ट्रोलर्स के निशाने पर आई. एलेक्स ने खुलासा किया कि उन्हें अपशब्द भी कहे गए और जान से मारने की धमकी भी दी गई.

The Guardian से बात करते हुए एलेक्स ने कहा कि उनके ट्वीट को गलत तरीके से देखा गया. उन्होंने कहा कि उनके ट्वीट को लोगों ने ऐसे देखा, जैसे वो इंग्लैंड की हार का जश्न मना रही हो. जबकि ऐसा नहीं था. एलेक्स ने कहा कि रोरी बर्न्स के ट्वीट करने से पहले सब सही था, काफी लोग कह रहे थे कि वह अब महिला टीम का मैच देखेंगे, मगर रोरी बर्न्स के कमेंट के बाद लोगों ने उन्हें अपशब्द कहने शुरू कर दिए.यह भी पढ़ें :
जयसूर्या से आगे निकली मिताली, तेंदुलकर के बाद यह कमाल करने वाली दूसरी क्रिकेटर बनीं
IPL 2021: 9 अप्रैल से 6 वेन्यू पर होंगे मुकाबले और फाइनल 30 मई को, सभी मैच न्यूट्रल वेन्यू पर होंगे
एलेक्स ने कहा कि वह इससे काफी निराश है. यहां तक कि बर्न्स के ट्वीट को इंग्लैंड के खिलाड़ियों ने, मैनेजमेंट, स्टाफ ने भी लाइक किया. उन्होंने कहा कि ट्वीट के बाद उन्हें सोशल मीडिया पर जान से मारने की धमकी मिली. एलेक्स का कहना है कि यदि आप मुझे मौत की धमकी देते हैं तो उनका समर्थन करते हैं. मुझे लगता है कि वे सभी व्यक्तिगत रूप से दुखी हैं. मुझे हकीकत में नहीं लगता कि मैं इसकी हकदार हूं कि लोग मुझे मरने के लिए कहे.