भारतीय महिला टीम पहला मैच हारी: 16 महीने बाद वनडे खेलने उतरी टीम इंडिया को साउथ अफ्रीका ने 8 विकेट से हराया

भारतीय महिला टीम पहला मैच हारी: 16 महीने बाद वनडे खेलने उतरी टीम इंडिया को साउथ अफ्रीका ने 8 विकेट से हराया


Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

अहमदाबाद11 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

नवंबर 2019 के बाद पहला वनडे इंटरनेशनल मैच खेलने उतरी भारतीय महिला टीम को हार झेलनी पड़ी है। साउथ अफ्रीका ने पांच वनडे मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में भारत को 8 विकेट से हरा दिया। लखनऊ में हुए इस मुकाबले में टॉस हाकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम 50 ओवर में 9 विकेट खोकर 177 रन ही बना सकी। जवाब में साउथ अफ्रीका ने 40.1 ओवर में दो विकेट पर 178 रन बनाकर मैच जीत लिया। दूसरा वनडे 9 मार्च को लखनऊ में ही खेला जाएगा।

ली और वोलमार्ट की शतकीय साझेदारी
आसान टारगेट का पीछा करते हुए साउथ अफ्रीका को जोरदार शुरुआत मिली। ओपनर लिजेल ली और लाउरा वोलवार्ट ने पहले विकेट की साझेदारी में 169 रन जोड़े। ली 83 रन बनाकर नॉटआउट रहीं। वहीं, वोलवार्ट ने 80 रन बनाए। भारत की ओर से तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी ने दो विकेट लिए।

मिताली और हरमनप्रीत की अच्छी पारियां
इससे पहले भारतीय टीम की शुरुआत खराब रही थी और तीन विकेट सिर्फ 40 रन के स्कोर पर गिर गए। इसके बाद कप्तान मिताली राज (50) और हरमनप्रीत कौर (40) ने पारी को संभालने की कोशिश की। हालांकि, इन दोनों के आउट होने के बाद टीम फिर लड़खड़ा गई और 50 ओवर में नौ विकेट पर 177 रन ही बना सकी। साउथ अफ्रीका की ओर से शबनम इस्माइल ने 28 रन देकर तीन विकेट लिए। उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

लगातार तीन जीत के बाद हार
भारतीय टीम को साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे क्रिकेट में लगातार तीन मैच जीतने के बाद हार का सामना करना पड़ा है। ओवरऑल यह भारत की इस प्रतिद्वंद्वी के खिलाफ आठवीं हार रही।

खबरें और भी हैं…



Source link