Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
सागर3 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
- मंत्री राजपूत ने थपथपाई पीठ, आयोजक कमेटी को बांटे पुरस्कार
क्रिकेट महाकुंभ मंत्री ट्राॅफी प्रतियोगिता में पांचों मंडल, सुरखी, बिलहरा, जैसीनगर, राहतगढ़ व सीहोरा में फाइनल मैचों के परिणाम आने के बाद आगामी महासंग्राम की रूपरेखा तय कर ली गई है। शनिवार को किला कोठी राॅयल पैलेस में राजस्व व परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत की मौजूदगी में हुई बैठक में 12 मार्च को सुरखी ग्राउंड में फाइनल मैच आयोजित करने का निर्णय लिया गया।
समापन समारोह में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के बेटे कार्तिकेय चौहान के मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होने के मद्देनजर तमाम व्यवस्थाओं को चुस्त-दुरूस्त करने प्रभारियों को जिम्मेदारी भी सौंपी गई है। मंत्री राजपूत ने कहा कि आयोजक कमेटी के सदस्यों की अथक मेहनत से इतना बड़ा कार्यक्रम सफलतापूर्वक संचालित हुआ है। आयोजकों के दमखम से इस मंत्री ट्राॅफी प्रतियोगिता ने देश में नाम रोशन किया है।
कई लोग इससे प्रेरणा लेकर ऐसे ही टूर्नामेंट के आयोजन का मन बना रहे हैं। सुरखी में स्टेडियम बना हुआ है। इस दृष्टि से वहां फाइनल मैच का आनंद अच्छा रहेगा। राहतगढ़ व जैसीनगर में जल्दी ही नए स्टेडियम बन जाएंगे। दोनों जगह 2-2 करोड़ की राशि मंजूर कर दी है। अगले वर्ष मंत्री ट्राॅफी का आयोजन वहीं होगा। किसी भी टीम को निष्कासित नहीं किया गया है, जो भी टीम चाहे टूर्नामेंट में खेल सकती है। गलती किसी की भी हो
खिलाड़ियों का सम्मान रखते हुए यह निर्णय लिया गया है।
उन्होंने आयोजक कमेटी के सदस्यों को पुरस्कार देकर उनकी पीठ थपथपाई। आयोजक आकाश राजपूत ने आयोजन कमेटी एवं खिलाड़ियों को टी-शर्ट भेंट की। उन्होंने कहा कि आगामी रणनीति के अनुसार 8,9 व 10 मार्च को मंडलों से विजेता व उपविजेता टीमों के बीच मुकाबले होंगे। 12 को फाइनल मुकाबला होगा। बैठक में सुरखी विधानसभा के चार मंडलों के मंडल अध्यक्ष सहित सदस्य मौजूद थे।