Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
ग्वालियर4 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
फाइल फोटो- पड़ाव थाना में धोखाधड़ी की FIR की गई है, फिलहाल आरोपी गिरफ्तार नहीं हुआ है।
- आरोपी एक साल से कंपनी का कलेक्शन और स्टॉक में गड़बड़ी कर रहा था
- शहर के एक मॉल में है कंपनी का शोरूम
शहर के एक मॉल में प्यूमा कंपनी के मैनेजर पर पड़ाव थाना में अमानत में खयानत की FIR दर्ज हुई है। आरोपी मैनेजर एक साल से मार्केट से कंपनी का पैसा कलेक्शन करता रहा, लेकिन कंपनी अकाउंट में जमा नहीं कराया। 5.24 लाख रुपए का घपला किया है। इतना ही नहीं स्टॉक में भी गड़बड़ी की है। घटना वर्ष 2019 से अभी तक की है। महाराष्ट्र से आए कंपनी के अफसर की शिकायत पर पड़ाव थाना में शनिवार को FIR दर्ज की गई है।
शहर के स्टेशन के पास एक मॉल में प्यूमा कंपनी का शोरूम है। इसमें माधवगंज निवासी जयकिशन ओझा बतौर मैनेजर पदस्थ था। 2019 से लेकर लॉकडाउन के बीच मैनेजर ने कंपनी की सेल कम दिखाकर स्टॉक में गड़बड़ी की, जबकि वह मार्केट में प्रॉडक्ट सेल कर पैसा उठाता रहा। यह पैसा उसने कंपनी के अकाउंट में जमा नहीं कराया। कंपनी के ऑडिट में पता चला कि स्थानीय मैनेजर ने 2 लाख 59 हजार रुपए मार्केट से वसूल किए, लेकिन कंपनी के अकाउंट में जमा नहीं कराया है। इतनी ही कीमत का माल भी स्टाॅक में नहीं था। गड़बड़ी का पता चलने पर कंपनी के लोगों ने जयकिशन ओझा से सवाल-जवाब किए। इस पर उसने वादा किया कि वह पूरा हिसाब सही करके देगा।
जल्द वापस लौटाने का वादा, बाद में मुकरा
आरोपी जयकिशन अपनी चोरी पकड़े जाने के बाद कंपनी के वरिष्ठ अधिकारियों को लिखित में गलती स्वीकार करते हुए कंपनी को भरोसा दिलाया था कि वह जल्द ही कंपनी का पैसा जमा करा देगा। पर उसके बाद भी आरोपी ने न तो पैसा जमा किया न ही स्टॉक से गायब माल वापस किया। मांगने पर वह पैसा देने से मुकर गया।
कंपनी की ओर से पड़ाव थाने में की शिकायत
कंपनी के अधिकारी अभिषेक कुमार निवासी महाराष्ट्र दो दिन पहले ग्वालियर आए और उन्होंने ने जयकिशन ओझा द्वारा कंपनी का पैसा हड़पने की लिखित शिकायत पड़ाव थाने में की। TI पड़ाव विवेक अष्ठाना ने बताया कि जांच करने पर गड़बड़ी सामने आई है। इसलिए आरोपी पर अमानत में खयानत की FIR दर्ज कर ली है।