मेदवेदेव 15 मार्च को बन जाएंगे वर्ल्ड नंबर-2: डेनिल पिछले 16 साल में जोकोविच, नडाल, फेडरर और मरे के अलावा टॉप-2 में पहुंचने वाले पहले प्लेयर होंगे

मेदवेदेव 15 मार्च को बन जाएंगे वर्ल्ड नंबर-2: डेनिल पिछले 16 साल में जोकोविच, नडाल, फेडरर और मरे के अलावा टॉप-2 में पहुंचने वाले पहले प्लेयर होंगे


  • Hindi News
  • Sports
  • Daniil Medvedev Will Be The First Player To Reach The Top 2 In The Last 16 Years Apart From Djokovic, Nadal, Federer And Murray

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

नई दिल्ली10 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

मेदवेदेव ने अभी तक कोई ग्रैंड स्लैम नहीं जीता है। वे पिछले महीने हुए साल के पहले ग्रैंड स्लैम ऑस्ट्रेलियन ओपन में रनर अप रहे थे। (फाइल फोटो)

रूस के 25 साल के टेनिस प्लेयर डेनिल मेदवेदेव 15 मार्च को ATP रैंकिंग में दूसरे पायदान पर पहुंच जाएंगे। वे पिछले 16 साल में बिग-4 के अलावा इस रैंकिंग तक पहुंचने वाले पहले प्लेयर होंगे। वे राफेल नडाल को दूसरे स्थान से रिप्लेस करेंगे। जबकि, सर्बिया के नोवाक जोकोविच पहले पायदान पर बने रहेंगे।

2005 से लेकर अब तक सिर्फ बिग-4 टॉप-2 में पहुंच सके
जुलाई, 2005 के बाद से सिर्फ जोकोविच, नडाल, रोजर फेडरर और एंडी मरे ही टॉप-2 में जगह बना पाए हैं। मेदवेदेव इस लीग से बाहर से नंबर-2 बनने वाले पहले प्लेयर होंगे। इससे पहले 25 जुलाई, 2005 को नडाल ने लेटन हेविट को हटाकर नंबर-2 बने थे। तब से बिग-4 ही इस पोजिशन पर काबिज थे।

मेदवेदेव ने अभी तक नहीं जीता एक भी ग्रैंड स्लैम खिताब
मेदवेदेव ने अभी तक कोई ग्रैंड स्लैम नहीं जीता है। वे पिछले महीने हुए साल के पहले ग्रैंड स्लैम ऑस्ट्रेलियन ओपन में रनर अप रहे थे। उन्हें फाइनल में जोकोविच ने लगातार सेटों में 7-5, 6-2, 6-0 से हरा दिया। वे अपने करियर में कुल 16 टूर्नामेंट्स के फाइनल में पहुंचे हैं। जिसमें से 9 टूर्नामेंट उन्होंने जीते हैं। जबकि, 7 में उन्हें हार का सामना करना पड़ा। इसमें 4 ATP टूर 250 टाइटल, 1 ATP टूर 500 टाइटल और 3 ATP मास्टर्स 1000 टाइटल शामिल है।

जोकोविच ने अब तक कुल 18 ग्रैंड स्लैम खिताब जीते
वहीं, ऑस्ट्रेलियन ओपन जोकोविच का यह कुल 18वां ग्रैंड स्लैम खिताब रहा। वे 9 ऑस्ट्रेलियन ओपन के अलावा 5 विम्बलडन, 3 यूएस ओपन और 1 फ्रेंच ओपन खिताब जीत चुके हैं। वे सोमवार को ही रोजर फेडरर के सबसे ज्यादा हफ्ते (310) नंबर-1 रहने के रिकॉर्ड को भी तोड़ देंगे। जोकोविच अब तक 310 हफ्ते नंबर-1 रहते गुजार चुके हैं। 8 मार्च से उनका 311वां हफ्ता शुरू होगा।

खबरें और भी हैं…



Source link