यहां से खरीदे पुरानी कार, सेंकड हैंड मार्केट से आधी होगी कीमत

यहां से खरीदे पुरानी कार, सेंकड हैंड मार्केट से आधी होगी कीमत


20 हजार रुपए में हाे जाएगी प्राइवेट

चार साल पुरानी मारूती स्विफ्ट डिजायर जिसकी सेंकड हैंड मार्केट में वैल्यू कम से कम चार से पांच लाख रुपए तक की आती है .. वही कार आपकाे दाे लाख रुपए तक में भी मिल सकती है.

नई दिल्ली. यदि आप कार खरीदने का मन बना रहे है लेकिन सेंकड हैंड (Second hand car )और उस पर भी आप चाहते है कि कम बजट में तीन से चार साल पुरानी कार मिल जाए ताे सामान्य ताैर पर यह काफी मुश्किल है. क्याेंकि यदि काेई कार सात लाख रुपए की है ताे तीन साल बाद भी उसकी वैल्यू कम से कम चार से पांच लाख रुपये के बीच आती है. लेकिन ऐसा तरीका है जहां आप सेंकड हैंड मार्केट से भी आधे दाम में कारें खरीद सकते है. ताे काैन सी है वाे जगह और किस तरह आप कम बजट में ऊंचे मॉडल की कार काे खरीद सकते है आइए जानते है.

कमर्शियल कार खरीदे 

कम बजट में ऊंचे मॉडल की कार सामान्य मार्केट में मिलना मुश्किल रहता है इसके लिए आपकाे कमर्शियल काराें की तरफ रूख करना हाेगा. कमर्शियल काराें से मतलब कैब के ताैर पर चलने वाली टैक्सी से है. या फिर ट्रेवल एजेंसी की कारें जाे टूर एंड ट्रेवल्स पर लगी हो या फिर किसी हाेटल या कंपनी में. दिल्ली जैसे शहर में मारूती स्विफ्ट डिजायर 2016 मॉडल आप दाे लाख से ढाई लाख रुपए तक खरीद सकते है. यह निर्भर करता है कि कार की ओनरशिप काैन सी है. क्याेंकि यह कारें कैब में इस्तेमाल हाेती है ताे ज्यादातर काराें में स्क्रैच या डेंट ज्यादा मिलते है ताे वहीं कुछ कारें ज्यादा चली हुई भी रहती है. लेकिन यदि कार का इंजन सही है ताे इन्हें लेने में काेई गुरेज नहीं. इसके लिए आपकाे अपने मैकेनिक काे कार दिखानी पड़ेगी.

ये भी पढ़े – सामने आई Ford Ecosport SE की तस्वीर, पहले से ज्यादा मस्क्युलर और एंडेवर जैसा लुक

 20 हजार रुपए में हाे जाएगी प्राइवेट

अब आप साेच रहें हाेंगे कि कमर्शियल कार काे खरीद कर आप कैसे चला सकते है. इसका उपाय यह है कि आप उसे कमर्शियल से प्राइवेट कार में तब्दील करवा सकते है. इसके लिए हर आरटीओ के अपने-अपने चार्ज हाेते है. दिल्ली में यह काम करीब 20 हजार रुपए तक हाे जाता है. जिसके बाद एक नया नंबर अलॉट हाे जाता है और कार का नंबर प्लेट पीली से प्राइवेट कार की तरह से सफेद हाे जाती है. हालांकि अलग-अलग राज्याें में यह फीस कम या ज्यादा हाे सकती है.

ये भी पढ़े – बड़े परिवार के हिसाब से खरीदना चाहते है कार, तो ये 7 SUV है बेस्ट ऑप्शन

 बस इस बात का रखे विशेष ध्यान

कमर्शियल कारें खरीदते समय सबसे जरूरी बात जाे ध्यान रखने की है वाे यह है कि आपकाे पहले यह पता करना हाेगा कि कार के ऊपर टैक्स कितना बाकि है. कमर्शियल काराें के लिए टैक्स अलग हाेता है, साथ ही इसका फिटनेस और परमिट की फीस भी लगती है. ऐसी काेई भी कार खरीदने के पहले आप यह सुनिश्चित कर ले कि जिससे आप कार खरीद रहे है उसने सारे टैक्स भर दिए है. यदि नहीं भरा है ताे पता करे कि टैक्स कितना बकाया है ..उतनी राशि कार की कीमत से कम कर दे.








Source link