रफ्तार ने खतरे में डाल दी जिंदगी: बेटे के साथ सैर पर निकली थी महिला, तेज रफ्तार बाइक ने पीछे से मारी टक्कर और घसीटता ले गया, हालत गंभीर

रफ्तार ने खतरे में डाल दी जिंदगी: बेटे के साथ सैर पर निकली थी महिला, तेज रफ्तार बाइक ने पीछे से मारी टक्कर और घसीटता ले गया, हालत गंभीर


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Gwalior
  • The Woman Was Out On A Walk With Her Son, High Speed Bike Collided And Dragged From Behind, Condition Critical

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

ग्वालियर8 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

सड़क हादसे में घायल महिला रेखा, अस्पताल में बेहोश पड़ी हुई, उसके सिर में गंभीर चोट लगी है

  • गोला का मंदिर ITI कॉलेज के सामने हुई घटना
  • निजी अस्पताल में महिला को किया भर्ती
  • घटना के बाद आरोपी गाड़ी छोड़कर भागा

बेटे के साथ सुबह सैर पर निकली महिला को बाइक सवार टक्कर मार गया। तेज रफ्तार बाइक सवार ने पीछे से टक्कर मारी और 20 मीटर तक घसीटता ले गया। घटना के बाद लोगों ने घेरा तो बाइक सवार गाड़ी छोड़कर भाग गया। घटना रविवार सुबह गोला का मंदिर में ITI कॉलेज के सामने की है। महिला को गंभीर हालत में निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने आरोपी की बाइक जब्त कर ली है। बाइक के रजिस्ट्रेशन नंबर से आरोपी का पता लगाया जा रहा है।

हजीरा के गदाईपुरा निवासी विकास धाकड़ एक निजी कंपनी में कर्मचारी हैं। रविवार सुबह विकास की पत्नी 31 वर्षीय रेखा धाकड़ अपने बेटे मोहित के साथ सुबह की सैर पर निकली थी। अभी वह पैदल-पैदल गोला का मंदिर ITI कॉलेज के सामने पहुंची ही थी कि पीछे से तेज रफ्तार में आ रही बाइक क्रमांक एमपी07 एनजी-8435 के चालक ने लापरवाही से चलाते हुए रेखा में टक्कर मार दी। टक्कर मारने के बाद आरोपी ने भागने के प्रयास में स्पीड बढ़ा दी। घायल महिला की साड़ी पहिए में उलझी और वह 20 मीटर तक घसीटता ले गया। इसके बाद वहां मौजूद लोगों ने घेराबंदी की तो आरोपी बाइक छोड़कर भाग गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और महिला के परिजन वहां पहुंच गए। महिला के सिर में गंभीर चोट है। उसे गंभीर हालत में अस्पताल पहुंचाया गया है। पुलिस ने बाइक को जब्त कर चालक की तलाश शुरू कर दी है।

घटना स्थल से बरामद आरोपी की बाइक गोला का मंदिर थाना में खड़ी हुई, इसी से पुलिस पहचान कर रही है

घटना स्थल से बरामद आरोपी की बाइक गोला का मंदिर थाना में खड़ी हुई, इसी से पुलिस पहचान कर रही है

रायरू गांव की है बाइक

पुलिस ने बाइक के रजिस्ट्रेशन नंबर के आधार पर जब गाड़ी की पड़ताल की तो बाइक का नंबर MP07NG-8435 पुरानी छावनी के रायरू निवासी किसी ह्रदेश उपाध्याय पुत्र अजय उपाध्याय के नाम पर है। पुलिस पता लगा रही है कि घटना के समय बाइक पर कौन सवार था।

बेकाबू कार कुलपति बंगले में घुसी

शहर में एक हादसा विश्वविद्यालय थाना के गोविंदपुरी इलाके में कुलपति बंगले के पास हुआ है। यहां शनिवार-रविवार दरमियानी रात एक कार क्रमांक MP07CD-5495 के चालक ने तेजी व लापरवाही से चलाते हुए कार को कुलपति बंगले के पास दीवार में टक्कर मार दी। घटना की सूचना मिलते ही विश्वविद्यालय थाना पुलिस मौके पर पहुंची और कार को जब्त कर लिया है। मौके पर कोई भी घायल नहीं मिला है। आशंका है कि हादसे के समय कार चालक नशे में होगा। फिलहाल कुछ कहा नहीं जा सकता है। कार पुरानी छावनी निवासी भगत सिंह पुत्र कुबेर सिंह के नाम पर रजिस्टर्ड है। पुलिस कार मालिक की तलाश कर रही है।

खबरें और भी हैं…



Source link