वसूली का नया पैंतरा: बिजली कंपनी ने चाैराहे पर टांगी बिजली बकायादाराें की सूची

वसूली का नया पैंतरा: बिजली कंपनी ने चाैराहे पर टांगी बिजली बकायादाराें की सूची


Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

भोपाल2 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

बड़ा बाग चाैराहे पर टांगी बिजली के बकायादाराें की लिस्ट।

  • 69 हजार से 3 लाख तक बकाया

अब बिजली कंपनी ने बकाया वसूली के लिए नया तरीका तलाशा है। उसने बड़े बकायादारों के नाम सार्वजनिक स्थानों पर एक बोर्ड लगाकर प्रदर्शित करने का निर्णय लिया हैं। इसकी शुरुआत भोपाल टॉकीज के नजदीक स्थित बड़ा बाग से हुई है। यहां दस बड़े बकायादारों के नाम-पते, सर्विस नंबर के साथ एक सूची लगाई गई है। इन पर 69 हजार से लेकर 3 लाख रुपए तक बकाया हैं।

यह सभी मप्र मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के सुल्तानिया जोन (सिटी सर्कल) के अंतर्गत आते हैं। इसके पहले कंपनी ईदगाह हिल्स के रहवासी रिजवान पर 3 लाख 5938 रुपए बकाया होने पर उनकी कार कुर्क कर चुकी हैं। कंपनी के डीजीएम डीके तिवारी ने बताया कि बिजली बिल का बकाया भुगतान के लिए उपभाेक्ताओं काे नोटिस दिए हैं। बकाया राशि नहीं मिलने पर कंपनी को सख्त कदम उठाने का निर्णय लेना पड़ा।

खबरें और भी हैं…



Source link