शाहिद अफरीदी के दामाद बनेंगे पाकिस्तानी तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी, जल्द होगी सगाई

शाहिद अफरीदी के दामाद बनेंगे पाकिस्तानी तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी, जल्द होगी सगाई


शाहिद अफरीदी की बेटी से शादी करेंगे शाहीन अफरीदी (फोटो-शाहिद अफरीदी, शाहीन अफरीदी इंस्टाग्राम)

शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) की बेटी अक्सा का निकाह जल्द ही पाकिस्तानी तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी (Shaheen Shah Afridi) से होगा, पाकिस्तानी मीडिया की रिपोर्ट में दावा

नई दिल्ली. पाकिस्तान के सुपरस्टार ऑलराउंडर शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) अब जल्द ही पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी (Shaheen Shah Afridi) के ससुर बनने वाले हैं. पाकिस्तानी मीडिया की रिपोर्ट्स के मुताबिक शाहिद अफरीदी की बेटी और तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी का निकाह होने वाला है. खबरों के मुताबिक दोनों ही परिवार इस निकाह के लिए तैयार हो गए हैं और जल्द ही शाहीन और अक्सा की सगाई होने वाली है. शाहीन के पिता अयाज खान ने इस खबर की पुष्टि भी की है.

शाहीन के पिता अयाज खान ने पाकिस्तानी मीडिया को बताया कि जल्द ही उनके बेटे की सगाई अक्सा अफरीदी से होने वाली है. अक्सा जब पढ़ाई पूरी कर लेगी उसके बाद दोनों का निकाह होगा. पाकिस्तान के पत्रकार एहतिशाम उल हक ने ट्वीट कर जानकारी दी कि शाहीन अफरीदी जल्द ही शाहिद अफरीदी के दामाद बनने वाले हैं.

शाहिद अफरीदी बनेंगे शाहीन अफरीदी के ससुर
पत्रकार एहतिशाम उल हक के ट्वीट के मुताबिक, ‘दोनों ही परिवारों ने ये रिश्ता कबूल कर लिया है और जल्द ही शाहिद अफरीदी की बेटी अक्सा और तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी की सगाई होने वाली है. सगाई के बाद दो साल के अंदर दोनों की शादी होगी. अक्सा जैसे ही अपनी पढ़ाई पूरी कर लेंगी ये निकाह हो जाएगा.’बता दें शाहिद अफरीदी और शाहीन शाह अफरीदी दोनों पाकिस्तान सुपर लीग 2021 में खेलते नजर आए थे लेकिन कोरोना वायरस के चलते ये टूर्नामेंट 14 मैच के बाद ही स्थगित हो गया. शाहीन शाह अफरीदी ने महज 4 मैचों में 9 विकेट हासिल कर शानदार प्रदर्शन किया था, दूसरी ओर मुल्तान सुल्तांस के लिए शाहिद अफरीदी ने 5 विकेट हासिल किये थे.

IPL 2021: 9 अप्रैल से 6 वेन्यू पर होंगे मुकाबले और फाइनल 30 मई को, सभी मैच न्यूट्रल वेन्यू पर होंगे

शाहीन शाह अफरीदी की बात करें तो वो महज 20 साल के हैं और उन्होंने 15 मैचों में 48 टेस्ट विकेट अपने नाम किये हैं. वनडे में भी उन्होंने 22 मैचों में 45 विकेट हासिल किये हैं. शाहीन शाह अफरीदी का भविष्य बेहद उज्ज्जवल है.








Source link