होंडा का ये स्कूटर किसी सुपरबाइक से कम नहीं है.
Honda forza में 745 सीसी का पैरेलल ट्विन इंजन दिया गया है. जो Euro 5 तकनीक पर आधारित है. यह 6750rpm पर 58bhp की पावर और 4750rpm पर 69Nm का टॉर्क जेनरेट करता है.
6 गियर के साथ पावरफुल इंजन- Honda forza में 745 सीसी का पैरेलल ट्विन इंजन दिया गया है. जो Euro 5 तकनीक पर आधारित है. यह 6750rpm पर 58bhp की पावर और 4750rpm पर 69Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. वहीं इसमें कंपनी ने 6 स्पीड डुअल क्लच ट्रांसमिशन सेटअप किया है. जो अक्सर प्रीमियम बाइक्स में ही देखने को मिलता है. होंडा ने फोर्जा 750 स्कूटर में कस्टमाइजेशन ऑप्शन रखा है. जिससे ग्राहक इसमें मनचाहा बदलाव कर सकेंगे.
यह भी पढ़ें: सामने आई Ford Ecosport SE की तस्वीर, पहले से ज्यादा मस्क्युलर और एंडेवर जैसा लुक
फोर्जा 750 में है 4 राइडिंग मोड्स- होंडा ने फोर्जा 750 में 4 राइडिंग मोड्स दिए हैं, जो कि Standard, Sport, Rain और User (customizable) हैं. इन मोड्स के जरिए आप अलग-अलग राइड का आनंद ले सकते हैं. इस तरह के मोड्स ज्यादातर कारों में दिए जाते हैं. कंपनी ने स्कूटर के फ्रंट में यूएसडी सस्पेंसन और रियर में मोनोशॉक दिया है. वहीं होंडा का दावा है कि Forza 750 की माइलेज 27 kmpl है.यह भी पढ़ें: 2021 रॉयल एनफील्ड Classic 350 जल्द होगी लॉन्च, जानें कितना होगा बदलाव
होंडा फोर्जा 750 में स्मार्ट कनेक्टिविटी- फोर्जा 750 में रियर और फ्रंट में एलईडी लाइट्स लगे हुए हैं. इसमें 310mm का फ्रंट डुअल डिस्क ब्रेक और सिंगल डिस्क रियर ब्रेक है, जो कि डुअल चैनल ABS से लैस है. इस स्कूटर में 17 इंच की फ्रंट और 15 इंच की रियर अलॉय व्हील्स लगे हैं. होंडा फोर्जा के बाकी फीचर्स की बात करें तो इसमें 5 इंच के TFT डिस्प्ले के साथ ही होंडा स्मार्टफोन वॉयस कंट्रोल सिस्टम है, जिसकी मदद से आप अपने फोन से इस स्कूटर के फीचर्स कंट्रोल कर सकते हैं. फोर्जा 750 में यूएसबी पोर्ट, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और स्मार्ट की इग्निशन समेत अन्य खूबियां भी हैं.